---विज्ञापन---

Sandwich Recipe: 10 मिनट से कम में बनाएं ये टेस्टी सैंडविच, जानें रेसिपी

Sandwich Recipe: सुबह या शाम चाय के साथ अगर कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाना हो तो सैंडविच एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे बनाने में भी खास समय की बर्बादी नहीं होती है। अगर टाइम की कमी हो और कुछ टेस्टी खाना हो तो बस घर में ब्रेड और आलू होने पर ही एक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 1, 2023 14:13
Share :
Sandwich Recipes, Grill Sandwich Recipe, Alu sandwich, sandwich recipe

Sandwich Recipe: सुबह या शाम चाय के साथ अगर कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाना हो तो सैंडविच एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे बनाने में भी खास समय की बर्बादी नहीं होती है। अगर टाइम की कमी हो और कुछ टेस्टी खाना हो तो बस घर में ब्रेड और आलू होने पर ही एक स्वादिष्ट सैंडविच तैयार किया जा सकता है।

आज हम आपके लिए मसालेदार आलू सैंडविच रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाने के लिए उबले हुए आलू, मटर, ब्रेड और कुछ मसालों की जरूरत होती है जो आमतौर पर सबकी रसोई में होते हैं। आइए मसालेदार आलू सैंडविच की रेसिपी जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएKhaskhas Thandai Recipe: होली पर कूल रखेगी खसखस की ठंडाई, मिनटों में होती है तैयार

Aloo Masala Sandwich Ingredients in Hindi

  • ब्रेड (4 स्लाइस)
  • उबले हुए मटर (1/4 कप)
  • आलू (1 बड़ा उबला हुआ)
  • प्याज (1 छोटा)
  • हरी चटनी (2 बड़े चम्मच)
  • टमाटर केचप (2 बड़े चम्मच)
  • चाट मसाला (1/2 छोटा चम्मच)
  • काली मिर्च (1/4 छोटा चम्मच)
  • गरम मसाला पाउडर (1/4 छोटा चम्मच)
  • लाल मिर्च पाउडर (1/2 छोटा चम्मच)
  • आवश्यकता अनुसार नमक

Aloo Masala Sandwich Recipe in Hindi

  • आलू सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आलू का पेस्ट तैयार कर लें। इसके लिए एक बाउल में उबले मटर, कटी हुई प्याज, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला, स्वादानुसार नमक मिला लें।
  • सैंडविच बनाने के लिए एक ब्रेड की स्लाइस में 1 बड़ा चम्मच केचप लगा लें। दूसरी ब्रेड स्लाइस पर पुदीने की चटनी 1 चम्मच फैलाते हुए लगा दें।
  • इसके बाद ब्रेड की एक स्लाइस पर तैयार आलू का पेस्ट फैलाकर लगा दें। इसके बाद दूसरी स्लाइस उसके ऊपर रखकर दबा दें।
  • सैंडविच मैकर या फिर गैस पर तवा रखकर सैंडविच को दोनों तरफ से लाल रंग होने तक सेक लें। इस तरह से मसालेदार आलू सैंडविच तैयार हो जाएगा। अब आप चाय या कॉफी के साथ सैंडविच को सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िएलाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 01, 2023 07:53 AM
संबंधित खबरें