---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के बाद ऐसे किया वेट लॉस, ओजेम्पिक अफवाह को बताया गलत

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद अपना वजन कैसे कम किया। उन्होंने ओजेम्पिक जैसी दवाओं के इस्तेमाल की अफवाहों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उनकी फिटनेस जर्नी पूरी तरह से डॉक्टरों की सलाह और नैचुरल तरीकों पर आधारित थी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 20, 2025 14:11

आलिया भट्ट हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर ईमानदारी से बात करती आई हैं। नवंबर 2022 में जब उनकी बेटी राहा कपूर का जन्म हुआ, तो उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटाने को लेकर एक संतुलित और सही तरीका अपनाया। 32 साल की आलिया ने उन अफवाहों को गलत बताया, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने वजन कम करने के लिए किसी दवाई या मेडिकल ट्रीटमेंट जैसे ओजेम्पिक का सहारा लिया।

डॉक्टरों की सलाह को माना

2023 में वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि उन्होंने कोई सख्त डाइट या भारी एक्सरसाइज नहीं की। उन्होंने अपने शरीर की जरूरतों को समझा और डॉक्टरों की सलाह मानी। आलिया ने कहा, लोग सोचते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में फिट दिखने के लिए लोग अलग तरीके अपनाते हैं। इसलिए मैंने अपनी फिटनेस जर्नी इंस्टाग्राम पर शेयर की। मैंने खुद पर कोई दबाव नहीं डाला। डॉक्टरों ने कहा कि 12 हफ्ते बाद धीरे-धीरे एक्सरसाइज शुरू करूं और मैंने वही किया।

---विज्ञापन---

छोटी-छोटी आदतों से शुरू किया

आलिया ने शुरुआत में 15 मिनट की वॉक और ब्रीदिंग एक्सरसाइज की ताकि शरीर धीरे-धीरे ताकत वापस आ सके। उन्होंने यह भी बताया कि वह रोज वजन नहीं तोलती थीं क्योंकि इससे बेवजह तनाव हो सकता था। उन्होंने कहा, जो लोग रोज वर्कआउट करते हैं वे अपना वजन हर दिन मापते हैं लेकिन मैंने सिर्फ दो हफ्ते में एक बार वजन चेक किया। आलिया ने योग, पिलेट्स और वेट ट्रेनिंग को अपने रूटीन में शामिल किया। प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद भी उन्होंने हफ्ते में छह दिन एक्सरसाइज की, लेकिन खुद पर कोई ज्यादा दबाव नहीं डाला। उनका मकसद सिर्फ वजन घटाना नहीं बल्कि अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाना था।

आलिया भट्ट ने अपनी फिटनेस जर्नी शेयर करके कई नई माताओं को यह प्रेरणा दी कि स्वास्थ्य सबसे जरूरी है, न कि वजन कम करने के लिए खुद को तकलीफ देना। उनका यह सफर बताता है कि प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम करने की प्रक्रिया धीरे-धीरे और शरीर की ज़रूरत के अनुसार होनी चाहिए न कि किसी दबाव में आकर।

---विज्ञापन---

 

 

ये भी पढ़ें -पैदल चलना एक्सरसाइज है या नहीं? करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट से जानें सच

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 20, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें