---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच तैयार रखें ये चीजें, इमरजेंसी में आएंगी काम

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, नागरिक सुरक्षा अभ्यास और पूरे देश में ब्लैकआउट के बीच, भारतीय नागरिकों के लिए यह जरूरी है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए जरूरी सामान अपने पास रखें। जहां भारतीय सेना सीमाओं पर तैनात है। वहीं,  भारतीयों को भी किसी भी संकट की स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

Author Edited By : Shivani Jha
Updated: May 9, 2025 18:29
India Pakistan Conflict
India Pakistan Conflict

22 अप्रैल, 2025 को हुए दुखद पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत के जवाबी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान नागरिकों को तैयार करने के लिए पूरे देश में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और ब्लैकआउट किए जा रहे हैं। 8 मई को, भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन हमलों की बौछार को सफलतापूर्वक रोका। साथ ही सशस्त्र बलों ने कम से कम दो पाकिस्तानी F-16 विमानों को भी नष्ट कर दिया। वहीं, भारतीय नागरिक शांति की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप इमरजेंसी में साथ रखने के लिए कुछ चीजों को पहले से ही तैयार रखें।

फर्स्ट एड किट

1. पट्टियां, एंटीसेप्टिक वाइप्स, पेनकिलर और अन्य जरूरी दवाइयां अपने पास रखें।

---विज्ञापन---

2. सुनिश्चित करें कि आपके पास जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में हों।

3. छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए एक किट तैयार करें।

---विज्ञापन---

एडिशनल सप्लाइज

1. बिजली जाने की स्थिति में रोशनी के लिए टॉर्च और बैटरी रखें।

2. अपने फोन को चार्ज करने के लिए अपने पावर बैंक को चार्ज रखें। कई USB पोर्ट और तेज चार्जिंग क्षमता वाले ऑप्शन अपने पास तैयार रखें।

3. स्थिति के बारे में जानकारी रखने के लिए बैटरी से चलने वाला रेडियो रखें।

4. छोटी-मोटी मरम्मत के लिए रिंच, प्लायर्स और हथौड़ा जैसे औजार साथ रखें।

5. डिजिटल भुगतान काम न करने की स्थिति में आपने पास कैश जरूर रखें। साथ ही, जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपने पास तैयार रखें।

हाइजीन किट

साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और अन्य चीजें हाइजीन के लिए बहुत जरूरी है। इमरजेंसी किट के लिए खरीदारी की सूची बनाते समय इन्हें नहीं भूलना चाहिए। इससे आप बीमार होने से बचे रहेंगे।

खाना और पानी

डिब्बाबंद सामान, सूखे मेवे, मेवे और अन्य लंबे समय तक चलने वाले फूड का स्टॉक अपने पास जरूर रखें। डिब्बाबंद या सुखे फूड की शेल्फ-लाइफ बढ़ जाती है और यह लंबे समय तक खाने को स्टोर करने में मदद मिलती है।

First published on: May 09, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें