Unique Places: अगर आप और आपके पार्टनर ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और हमेशा कुछ नया एक्सप्लोर करने की चाह रखते हैं तो इस बार भीड़-भाड़ वाली जगहों को छोड़कर ऑफबीट डेस्टिनेशंस पर जाएं। ये जगहें न सिर्फ आपको भीड़ से दूर सुकून देंगी बल्कि आपके रोमैंटिक पलों को भी और खास बना देंगी। तो चलिए जानते हैं 5 अनोखी जगहें जहां आपको अपने पार्टनर के साथ जरूर जाना चाहिए।
1. तवांग, अरुणाचल प्रदेश ( Tawang, Arunachal Pradesh)
अगर आप दोनों को पहाड़ों से प्यार है तो तवांग से बेहतरीन जगह कोई नहीं है। यहां मठों की शांति, बर्फ से ढकी चोटियां और झीलों की खूबसूरती आपको किसी दूसरी दुनिया में होने का एहसास कराएगी। सांगेस्टर झील और तवांग मठ घूमना न भूलें।
2. लैंसडाउन, उत्तराखंड (Lansdowne, Uttarakhand)
अगर आपको शांत, भीड़-भाड़ से दूर और हरियाली से घिरी जगह चाहिए तो लैंसडाउन एक शानदार ऑप्शन है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ झील किनारे नाव की सवारी, घने जंगलों में वॉक और पहाड़ों पर खूबसूरत सनसेट एंजॉय कर सकते हैं। आप यहां सालभर में कभी भी घूम सकतें हैं।
3. चंपावत, उत्तराखंड ( Champawat, Uttarakhand)
अगर आप किसी कम मशहूर लेकिन बेहद खूबसूरत और रहस्यमयी जगह की तलाश में हैं तो चंपावत बढ़िया ऑप्शन है। यह जगह अपने पुराने मंदिरों, पहाड़ों और झरनों के लिए मशहूर है। आप यहां बाणासुर का किला, रीठा साहिब और माउंट एबॉट जैसी जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं।
4. मेघमलाई, तमिलनाडु ( Meghamalai, Tamil Nadu)
इसे “हाई वेवीज” भी कहा जाता है और यह तमिलनाडु की सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है। हरियाली से भरी घाटियां, चाय, कॉफी के बागान और ठंडी हवा इसे कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं।
5. मलाणा, हिमाचल प्रदेश (Malana, Himachal Pradesh)
अगर आप एडवेंचर लवर हैं और किसी यूनिक जगह की तलाश में हैं तो मलाणा गांव जरूर जाएं। यह जगह अपने अलग कल्चर, खूबसूरत पहाड़ों और ट्रेकिंग के लिए मशहूर है। यहां जाकर आपको लगेगा कि आप किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गए हैं।
तो बैग पैक करें अपने प्यार का हाथ पकड़ें और निकल पड़ें एक अनोखे सफर पर। आपको इनमें से कौन-सी जगह सबसे ज्यादा पसंद आई? हमें कमेंट में बताएं।
यह भी पढ़ें: मेले में इस साल क्या है खास? जानें टिकट प्राइज-टाइमिंग से जुड़ी हर डिटेल