---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Unique Places: 5 ऑफबीट डेस्टिनेशंस जहां आपको अपने पार्टनर के साथ जरूर जाना चाहिए

Unique Places: अगर आप भीड़-भाड़ से दूर अपने पार्टनर के साथ कुछ सुकून भरे, रोमैंटिक और यादगार पल बिताना चाहते हैं तो ये ऑफबीट डेस्टिनेशंस आपके लिए परफेक्ट हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 8, 2025 16:00
Offbeat Locations
ऑफबीट डेस्टिनेशंस

Unique Places: अगर आप और आपके पार्टनर ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और हमेशा कुछ नया एक्सप्लोर करने की चाह रखते हैं तो इस बार भीड़-भाड़ वाली जगहों को छोड़कर ऑफबीट डेस्टिनेशंस पर जाएं। ये जगहें न सिर्फ आपको भीड़ से दूर सुकून देंगी बल्कि आपके रोमैंटिक पलों को भी और खास बना देंगी। तो चलिए जानते हैं 5 अनोखी जगहें जहां आपको अपने पार्टनर के साथ जरूर जाना चाहिए।

1. तवांग, अरुणाचल प्रदेश ( Tawang, Arunachal Pradesh)

Tawang, Arunachal Pradesh

---विज्ञापन---

अगर आप दोनों को पहाड़ों से प्यार है तो तवांग से बेहतरीन जगह कोई नहीं है। यहां मठों की शांति, बर्फ से ढकी चोटियां और झीलों की खूबसूरती आपको किसी दूसरी दुनिया में होने का एहसास कराएगी। सांगेस्टर झील और तवांग मठ घूमना न भूलें।

2. लैंसडाउन, उत्तराखंड (Lansdowne, Uttarakhand)

Lansdowne, Uttarakhand

---विज्ञापन---

अगर आपको शांत, भीड़-भाड़ से दूर और हरियाली से घिरी जगह चाहिए तो लैंसडाउन एक शानदार ऑप्शन है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ झील किनारे नाव की सवारी, घने जंगलों में वॉक और पहाड़ों पर खूबसूरत सनसेट एंजॉय कर सकते हैं। आप यहां सालभर में कभी भी घूम सकतें हैं।

3. चंपावत, उत्तराखंड ( Champawat, Uttarakhand)

Champawat, Uttarakhand

अगर आप किसी कम मशहूर लेकिन बेहद खूबसूरत और रहस्यमयी जगह की तलाश में हैं तो चंपावत बढ़िया ऑप्शन है। यह जगह अपने पुराने मंदिरों, पहाड़ों और झरनों के लिए मशहूर है। आप यहां बाणासुर का किला, रीठा साहिब और माउंट एबॉट जैसी जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं।

4. मेघमलाई, तमिलनाडु ( Meghamalai, Tamil Nadu)

Meghamalai, Tamil Nadu

इसे “हाई वेवीज” भी कहा जाता है और यह तमिलनाडु की सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है। हरियाली से भरी घाटियां, चाय, कॉफी के बागान और ठंडी हवा इसे कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं।

5. मलाणा, हिमाचल प्रदेश (Malana, Himachal Pradesh)

Malana, Himachal Pradesh

अगर आप एडवेंचर लवर हैं और किसी यूनिक जगह की तलाश में हैं तो मलाणा गांव जरूर जाएं। यह जगह अपने अलग कल्चर, खूबसूरत पहाड़ों और ट्रेकिंग के लिए मशहूर है। यहां जाकर आपको लगेगा कि आप किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गए हैं।

तो बैग पैक करें अपने प्यार का हाथ पकड़ें और निकल पड़ें एक अनोखे सफर पर। आपको इनमें से कौन-सी जगह सबसे ज्यादा पसंद आई? हमें कमेंट में बताएं।

यह भी पढ़ें: मेले में इस साल क्या है खास? जानें टिकट प्राइज-टाइमिंग से जुड़ी हर डिटेल

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 08, 2025 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें