Mysore Tourist Place: मैसूर जिसे कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है अपनी ऐतिहासिक इमारतों, महलों और सुंदरता के लिए मशहूर है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो शहर की खूबसूरती को अपनी आंखों से देखना और कैमरे में कैद करना पसंद करते हैं तो मैसूर के ये 7 शानदार व्यू-पॉइंट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। तो चलिए इस शहर के सबसे सुंदर नजारों की सैर पर चलते हैं।
1. चामुंडी हिल्स (Chamundi Hills)
अगर आप मैसूर का एक बर्ड्स आई व्यू (ऊपर से नजारा) देखना चाहते हैं तो चामुंडी हिल्स से बेहतरीन कोई जगह नहीं है। 1000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ने के बाद जब आप इस पहाड़ी के टॉप पर पहुंचेंगे तो पूरा मैसूर आपके सामने बिछा नजर आएगा। यहां स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर और विशाल नंदी की मूर्ति भी देखले लायक है। आप यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का आनंद लें सकते हैं।
2. मैसूर पैलेस (Mysore Palace)
मैसूर पैलेस सिर्फ एक ऐतिहासिक इमारत ही नहीं बल्कि रात में इसकी जगमगाती लाइट्स इसे एक खूबसूरत नजारा बना देती हैं। खासकर रविवार और त्योहारों के समय जब पूरा पैलेस 97,000 से ज्यादा बल्बों से रोशन होता है तब यह किसी जादुई दुनिया से कम नहीं लगता। इस जगह को रात 10-5:30 बजे लाइट शो के समय देखने का मजा ही कुछ और है। यहां की टिकट एडल्ट्स के लिए ₹40 रुपये और 10 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए ₹20 रुपये। छात्रों से 10 रुपये लिए जाते हैं जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए मैसूर पैलेस की टिकट ₹200 रुपये हैं जिसमें एक ऑडियो किट शामिल है।
3. ब्रिंदावन गार्डन (Brindavan Garden)
ब्रिंदावन गार्डन, कृष्णराज सागर डैम के पास स्थित एक शानदार जगह है जहां से आप कावेरी नदी के शांत पानी और शाम के वक्त होने वाले लाइट शो का आनंद ले सकते हैं। यहां के म्यूजिकल फाउंटेन की रंगीन लाइट्स और हरियाली एक परफेक्ट फोटोजेनिक व्यू क्रिएट करते हैं। यहां की टिकट एडल्ट्स के लिए ₹50, 5-10 साल के बच्चों के लिए ₹20 कैमरा/फोटोग्राफी (स्टिल) ₹100 और कैमरा/फोटोग्राफी (वीडियो) ₹500 है। पार्किंग शुल्क दोपहिया वाहन के लिए ₹30, चार पहिया वाहन के लिए ₹60 और बस के लिए ₹120 है।प्रति व्यक्ति नौकायन का शुल्क रो बोट 30 मिनट के लिए ₹50 और मोटर बोट 15 मिनट के लिए ₹100 है। कृष्णराज सागर डैम हर दिन सुबह 6:30 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है। वृंदावन गार्डन सप्ताह के दिनों में यह सुबह 6:30 बजे खुलता है और शाम 8:00 बजे बंद हो जाता है जबकि विकेंड में यह रात 9:00 बजे तक खुला रहता है। म्यूजिकल फाउंटेन सप्ताह के दिनों में शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक और विकेंड में रात 8:30 बजे तक चलता है।
4. कुक्करहल्ली झील ( Kukkarahalli Lake)
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और झील के किनारे बैठकर सुंदर नजारे देखना चाहते हैं तो कुक्करहल्ली झील एक बेहतरीन विकल्प है। यहां की हरी-भरी वादियां, तैरते हुए पक्षी और शांत जल हर प्रकृति प्रेमी के लिए स्वर्ग जैसा अनुभव देते हैं। यहां जाने का बेस्ट टाइम सुबह 6-9 बजे या शाम 4-6 बजे है।
5. ललिता महल (Lalita Mahal)
यह मैसूर का दूसरा सबसे बड़ा महल है और आज एक लग्जरी होटल के रूप में काम करता है। अगर आप ऊंचाई से शहर की सुंदरता देखना चाहते हैं तो इस महल की बालकनी से मैसूर का शानदार व्यू मिलता है। यहां की टिकट ₹100 है।
6. करंजी झील (Karanji Lake)
अगर आप झील के किनारे बैठकर पक्षियों की चहचहाहट सुनना चाहते हैं तो करंजी झील आपकी बकेट लिस्ट में होनी चाहिए। यहां भारत का सबसे बड़ा वॉक-थ्रू एवियरी बर्ड पार्क भी है जहां अलग-अलग तरह के पक्षियों को पास से देखा जा सकता है। यहां का बेस्ट टाइम सुबह 8:30-5:30 बजे है। यहां की प्रवेश टिकट ₹50 है।
7. श्रीरंगपट्टनम ( Sirangpatnam )
श्रीरंगपट्टनम सिर्फ एक ऐतिहासिक जगह ही नहीं बल्कि यहां से कावेरी नदी का सुंदर नजारा भी देखने को मिलता है। टीपू सुल्तान की विरासत से जुड़ा यह जगह आपको इतिहास और प्रकृति दोनों का खूबसूरत संगम दिखाएगी। यहां जाने का बेस्ट टाइम सुबह 6-8:30 बजे है।
तो अगली बार जब आप मैसूर जाएं तो इन जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें और अपने कैमरे में बेमिसाल नजारा कैद करें।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के ये 5 स्पॉट्स हैं आपकी इंस्ट्राग्राम पोस्ट के लिए बेस्ट लोकेशंस