---विज्ञापन---

Korea की ये 5 आदतें आपकी Skin को ही नहीं Body को भी रखें स्वस्थ!

Korean Beauty Tips: अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लॉसी और बॉडी को मजबूत रखना चाहते हैं तो कोरिया की इन आदतों को अपना सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 10, 2024 18:02
Share :
5 habits of Korea will keep not only your skin but also your body healthy
Korean Habits को अपनाने से होंगे काफी फायदे

Korean Beauty Tips in Hindi: माना जाता है कि कोरिया के लोगों की उम्र काफी लंबी होती है। क्योंकि उनकी आदतें और लाइफस्टाइल (Lifestle Tips) काफी हेल्दी होती है। आज के समय में कोरियन लड़कियों (Korean Girls) की स्किन के चर्चे बहुत अधिक हो रहे हैं। कोरिया की लड़कियां न सिर्फ बेहद गोरी (White Skin) दिखती हैं बल्‍कि उनकी स्किन भी काफी क्लियर और चमकदार होती है।

उनकी स्किन ने आज हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है। उनके चेहरे पर एक भी दाग-धब्बा (Korean Beauty Tips) दिखाई नहीं देता। इसका राज उनके ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नहीं बल्कि उनकी रोजमर्रा के जीवन में ही है। आइए जानते हैं कि कोरिया के लोगों की स्किन इतनी क्लियर और हेल्दी कैसे रहती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स

यहां कुछ Korean आदतें दी गई हैं जिनका पालन आप Healthy शरीर और दिमाग के लिए कर सकते हैं। :- 

---विज्ञापन---

1. पौष्टिक आहार:

कोरियाई लोगों का प्रतिदिन खाया जाने वाला खाना काफी पौष्टिक होता है, इसमें किमची, चावल, मांस या समुद्री भोजन जैसे फल और सब्जियां शामिल हैं। आप भी इस भोजन को अपने रोजमर्रा के जीवन में ऐड कर अपनी स्किन और बॉडी को Healthy रख सकते हैं।

2. हर दिन एक्सरसाइज:

कोरिया के लोग अपने दिन का कुछ समय अपनी एक्सरसाइज के लिए जरूर निकालते हैं। जिससे वह अपने तनाव, हाई ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल को कंट्रोल रख सकते हैं।

3. जौ का पानी:

कोरियन लोग हाइड्रेटेड रहने के लिए दिन भर में जौ के (Korean Beauty Tips) पानी या हरी चाय के साथ भारी मात्रा में पानी पीते रहते हैं। जिससे उनके शरीर में पानी की मात्रा कभी कम नहीं होती और उनकी स्किन चमकती रहती है।

ये भी पढ़ें- क्या है ABC Juice? सर्दियों में कैसे सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए

4. स्किन केयर रूटीन:

वे एक बेसिक स्किनकेयर रूटीन को अपनाते हैं जिसमें वह अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग, एक्सफोलिएशन, सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजेशन को शामिल करते हैं।

5. लोगों से बातचीत:

वे अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और जो उनको सपोर्ट करते हैं उनके साथ जुड़े रहना पसंद करते हैं क्योंकि इससे उनके मेंटल हेल्थ बनी रहती है। उनके आस-पास एक अच्छा एनवायरनमेंट बना रहता है।

HISTORY

Edited By

Mehak Jain

First published on: Jan 10, 2024 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें