Karwa Chauth Trending Alta Design: करवा चौथ का त्योहार सजने-संवरने और श्रृंगार का खास अवसर होता है. इस दिन महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर हाथों में मेहंदी लगाती हैं, लेकिन कई बार व्यस्तता या समय की कमी के कारण मेहंदी लगाना संभव नहीं हो पाता. ऐसे में हाथ सूने-सूने लगते हैं. अगर आपके पास भी मेहंदी लगाने का समय नहीं है तो चिंता न करें. आप खूबसूरत और ट्रेंडिंग आलता डिजाइन से अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं तो आइए देखते हैं कुछ आसान और सुंदर आलता डिजाइन, जो न केवल कम समय में बनते हैं, बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक लगते हैं.
करवा चौथ आलता डिजाइन | Karwa Chauth Alta Design
प्रिंट डिजाइन आलता
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो करवा चौथ पर प्रिंट स्टाइल डिजाइन में आलता लगा सकते हैं. ये काफी सुंदर लगता है साथ ही हाथों में रौनक डाल देता है. आप इसको किसी भी डिजाइन में बना सकते हैं.
स्टोन आलता डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो आलता लगाकर उसमें रौनक डालने के लिए स्टोन चिपका सकते हैं. ये काफी रौनकदार लगेगा साथ ही इसका लुक भी काफी ज्यादा अच्छा आएगा. इसके साथ ही आप इसको कम समय में भी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: इस करवाचौथ पहनें ये ट्रेंडिंग पायल डिजाइन, छनकार ऐसी कि लोग देखते ही पूचेंगे कहां से ली?
सिंपल आलता डिजाइन
आप चाहें तो हाथों में सिपंल आलता डिजाइन को लगा सकते हैं. ये काफी सुंदर सिंपल सा लगता है. अगर आप वॉरकिंग हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. साथ ही आपके लुक को भी निखार सकता है.
चांद प्रिंट आलता डिजाइन
आप चाहें तो हाथों में चांद की प्रिंट वाला आलता लगा सकते हैं. ये काफी सुंदर और अलग सा नजर आता है. साथ ही करवा चौथ की परंम्परा से मैच भी करता है.
फोरल डिजाइन आलता
आप अपने हाथों में फोरल डिजाइन आलता भी लगा सकते हैं. जो कि बहुत ही सुंदर लगता है. साथ ही आपके लुक में भी चार चांद लगा सकता है.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: सुंदर हेयर स्टाइल से आएगा गजब का लुक, करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज