---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

International Dog Day 2025: सुबह की सैर से लेकर दिल की बात तक, क्यों डॉग्स हैं आपकी जिंदगी का खास हिस्सा?

International Dog Day 2025: ऐसे तो भारत में कई सारे दिन मनाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल 26 अगस्त को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय डॉग डे (International Dog Day) के रूप में मनाया जाता है? अगर नहीं, तो आइए गहराई से जानते हैं इसके बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 26, 2025 09:52

International Dog Day 2025: हर साल 26 अगस्त को दुनियाभर में यह दिन मनाया जाता है। इस दिन का मकसद सिर्फ कुत्तों के प्रति प्यार जताना नहीं है, बल्कि समाज में उनके महत्व को पहचानना और यह जागरूकता फैलाना है कि वे केवल पालतू जानवर नहीं, बल्कि फैमिली, फिजिकल और मेंटल हेल्थ का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

आपने कई बार देखा होगा कि लोग वॉक पर जाते समय अपने डॉग को साथ ले जाते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो अपनी बातें उनके सामने बैठकर शेयर करते हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे शुरुआत हुई नेशनल डॉग डे की, और कैसे ये हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं।

---विज्ञापन---

क्यों मनाया जाता है नेशनल डॉग डे?

नेशनल डॉग डे हर साल 26 अगस्त को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत साल 2004 में हुई थी। कोलिन पैगे ने अपनी छोटी उम्र में एक कुत्ते को गोद लिया था, जिसका नाम ‘शेल्टी’ था, और जिस दिन उन्होंने उसे गोद लिया, वे 26 अगस्त का दिन था। तब से ये नेशनल डॉग डे को मनाया जाता है।

सुबह की सैर का सबसे अच्छा साथी

आपने कई बार देखा होगा कि बहुत से लोग मॉर्निंग वॉक के समय अपने कुत्ते को भी साथ ले जाते हैं। एक कुत्ता ही है जो बिना किसी बहाने के हर सुबह चलने को तैयार रहता है। उनके साथ की गई वॉक न केवल फिटनेस बढ़ाती है, बल्कि दिन की शुरुआत भी पॉजिटिव और एनर्जेटिक बनती है।

---विज्ञापन---

दिल की बात सुनने वाला सबसे वफादार दोस्त

कुत्ते बहुत ही वफादार होते हैं। वो वही हैं जो आपको कभी जज नहीं करते। चाहे आपका मूड जैसा भी हो, वो हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं आपकी बातें सुनने को तैयार, और प्यार देने को भी। वो आपकी शक्ल, आवाज और मनोभाव से सब कुछ समझ लेते हैं।

बिना शर्त प्यार करने वाला साथी

डॉग्स वो साथी हैं जो हमें बिना किसी स्वार्थ या शर्त के प्यार करते हैं। उनके लिए आप ही उनकी पूरी दुनिया होते हैं। वो न आपसे कुछ मांगते हैं, न शिकायत करते हैं सिर्फ प्यार और अपनापन देते हैं।

ये भी पढ़ें- National Potato Day 2025: नेशनल पोटैटो डे पर आलू से बनाएं ये आसान और स्वादिष्ट रेसिपी

सुरक्षात्मक और भरोसेमंद

डॉग्स केवल साथी नहीं, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक होते हैं। चाहे बच्चों की देखभाल हो या घर की सुरक्षा, वे हमेशा सतर्क रहते हैं। कई डॉग्स तो पुलिस, सेना और रेस्क्यू ऑपरेशन्स में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यही उन्हें सबसे ज्यादा भरोसेमंद बनाता है।

घर को ‘घर’ बनाने वाले

उनकी मौजूदगी से घर में रौनक रहती है, हंसी रहती है, और एक अलग सी चहल-पहल रहती है। डॉग्स अकेलेपन की सबसे प्यारी दवा हैं। उनका साथ जीवन को थोड़ा और नरम, खुशनुमा बना देता है।

ये भी पढ़ें- How to clean mattress at home: गद्दे पर लगे जिद्दी दाग हटाएं सिर्फ 4 चीजों से, जानिए आसान तरीका

First published on: Aug 26, 2025 08:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.