---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Homemade Face Mask: 5 रुपए में रूखी-बेजान त्वचा से मिलेगा छुटकारा, जरूर करें ट्राई

आज के समय में त्वचा का ध्यान रखना एक मुश्किल काम हो गया है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपनी त्वचा का ठीक से ध्यान नहीं रख पाते हैं, जिसके चलते उनके चेहरे पर कई समस्याएं होने लगती हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आइए जानते हैं एक ऐसे मास्क के बारे में जिसे आप आसानी से अपना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 21, 2025 14:13

Homemade Face Mask: आजकल की तेज जीवनशैली में लोग अपनी त्वचा का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते, जिसके कारण पिंपल्स, रूखापन, दाग-धब्बे जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। धूल, धूप और प्रदूषण से त्वचा की चमक धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। ऐसे में त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि चेहरा ताजा और ग्लोइंग बना रहे। अगर आप भी अपनी त्वचा को प्राकृतिक (नेचुरल) तरीकों से ठीक करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं एक घरेलू फेस मास्क के बारे में जिसे आप अपनी स्किन पर अपना सकते हैं और ग्लो पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: बिना मेकअप चमकती है शिल्पा की स्किन, जानिए उनका सुबह का सुपर ड्रिंक

---विज्ञापन---

फेस मास्क बनाने के लिए

इस फेस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले कुछ पपीते के पत्ते लें। इसके बाद पत्तों को अच्छे से पीस लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा बेसन और थोड़ा सा शहद मिलाएं। तीनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को सप्ताह में एक बार चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तब चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitesh Soni (@niteshsoniy)

पपीते के पत्ते-बेसन-शहद फेस मास्क के फायदे

यदि आप इस मास्क का सप्ताह में एक बार उपयोग करते हैं तो यह आपके चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने, त्वचा को साफ करने और ग्लो लाने में काफी मदद करता है। पपीते के पत्तों में मौजूद एंजाइम त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं। यह मृत कोशिकाओं को हटाकर नई कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा देते हैं। बेसन एक प्राकृतिक क्लींजर है, जो त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को निकालता है। यह त्वचा को साफ, मुलायम और टोन करता है। शहद में एंटी बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो पिंपल्स को कम करते हैं और त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करते हैं।

ये भी पढ़ें- Skin Care: चेहरे की झुर्रियां होंगी गायब, बस हफ्ते में एक बार लगाएं ये देसी मास्क

First published on: Jul 21, 2025 02:13 PM

संबंधित खबरें