Holi 2025: होली के त्योहार पर अक्सर लोग केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण उनकी स्किन और बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में अगर आप इन सबसे बचना चाहते हैं तो इसके लिए घर पर ही आसान तरीके से नेचुरल कलर बना सकते हैं। लोग अक्सर बाजार से गुलाल और रंग खरीदते हैं, जो कई बार मिलावटी भी होते हैं। ये स्किन से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं पैदा कर देती हैं और लोग इसके कारण बीमार भी पड़ जाते हैं। केमिकल वाले रंगों से होने वाली इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय है कि आप नेचुरल कलर का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं कि आप इसे घर पर कैसे बना सकते हैं?
गेंदे का फूल
होली पर चटकीला पीला रंग बनाने के लिए गेंदे का फूल सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इससे कलर बनाने के लिए आप ताजे गेंदे की पंखुड़ियों को पानी में उबालकर उसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर पीला रंग बना सकते हैं। रंग पूरी तरह घुल जाने के बाद इसे ठंडा होने दें। इसके बाद आपका नेचुरल पीला होली रंग तैयार हो जाएगा। इसे होली मनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इम्यूनिटी को कमजोर बनाती हैं ये 3 चीजें, डॉक्टर से जानें क्या खाएं, क्या नहीं?
गुलाब के फूल
मुलायम गुलाबी रंग बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां एक बेहतरीन ऑप्शन है। इससे कलर बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़ लें। इसके बाद इसे पानी में तब तक उबालें जब तक कि पानी गुलाबी रंग का न हो जाए। इसके बाद इसमें थोड़ा अरारोट पाउडर डालें और इसे पूरी तरह सूखने दें। इससे आपको सोफ्ट और बिना केमिकल वाला रंग मिलेगा और इससे आपकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।
नीले अपराजिता का फूल
आप अपराजिता (बटरफ्लाई पी) के फूलों का इस्तेमाल करके शानदार, गहरा नीला रंग बना सकते हैं। उन्हें धूप में सुखाएं और बारीकी से पीस लें। गहरा नीला रंग बनाने के लिए पाउडर को पानी में मिलाएं और अब आपका रंग तैयार है। ये न केवल देखने में अच्छा लगता है बल्कि त्वचा के लिए भी पूरी तरह से सेफ होता है।
ये भी पढ़ें- बेटाइम नींद आना इस बीमारी के संकेत, आजमाएं ये 5 टिप्स
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।