Health Tips: किडनी पेट को साफ रखने और पूरे शरीर को हेल्दी और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करती है। डॉक्टर की सलाह पर ली गई हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अन्य दवाएं कई बार किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। किडनी शरीर को फिल्टर मदद करती है और हाई ब्लड प्रेशर की दवा इस फिल्टर को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसके कारण किडनी कमजोर हो जाती है। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी, विभाग के कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. उदय दीपक राव गजरे ने बताया कि किस ये दवाएं किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं।
किस तरह पहुंचाती हैं ये दवाएं किडनी को नुकसान
ब्लड फ्लो में रुकावट- हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी में ब्लड फ्लो ठीक तरीके से नहीं हो पाता है और किडनी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है, जिससे किडनी की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें- 50 की उम्र में वजन कम करने के लिए डाइट में लें ये चीज, एक्सरसाइज पर भी दें ध्यान
प्रोटीन लीकेज- ज्यादा दबाव किडनी के फिल्ट्रेशन स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाता है, जिससे पेशाब में प्रोटीन लीकेज होता है, जिसके कारण किडनी की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
किडनी की एफिशिएंसी में कमी- समय के साथ लगातार हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी की टॉक्सिन्स और एक्सेस फ्लुइड्स को निकालने की एफिशिएंसी धीरे-धीरे खराब हो जाती है, जिससे क्रोनिक किडनी रोग (CKD) हो सकता है। ये किडनी फेलियर में बदल सकता है, जिसके लिए डायलिसिस जरूरत होती है।
कैसे करें बचाव
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करें- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज और प्रेसक्राइब्ड मेडिकेशन्स लेते रहें। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और किडनी को भी नुकसान नहीं पहुंचता है।
पेन रिलीविंग मेडिकेशन्स लेने से बचें- पेन रिलीविंग मेडिकेशन्स का इस्तेमाल सावधानी से करें और डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
किडनी फंक्शन टेस्ट- हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों या लंबे समय से दवाइयां ले रहे लोगों को नियमित रूप से किडनी फंक्शन टेस्ट करवाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- डोपामाइन क्या है और क्यों लगती है इसकी लत? डॉक्टर से जानें इसके नुकसान
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।