---विज्ञापन---

Hangover Tips: हैंगओवर से हैं परेशान तो इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Hangover Tips: आजकल खुशी हो या गम ज्यादातर लोग शराब का सेवन करते हैं। कुछ लोग इतनी अधिक शराब पीते हैं जिसके कारण उन्हें अगले दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आंख खुलते ही आपको थकान, उल्टी, सिरदर्द, डिहाइड्रेशन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसे हैंगओवर के नाम से […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Mar 2, 2024 16:11
Share :
Hangover Home Remedies, hangover kaise utare, hangover cure food
Hangover Home Remedies how to cure a hangover fast hangover cure food

Hangover Tips: आजकल खुशी हो या गम ज्यादातर लोग शराब का सेवन करते हैं। कुछ लोग इतनी अधिक शराब पीते हैं जिसके कारण उन्हें अगले दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आंख खुलते ही आपको थकान, उल्टी, सिरदर्द, डिहाइड्रेशन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसे हैंगओवर के नाम से जाना जाता है। इस दौरान व्यक्ति खुद पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रख पाता है। आज हम आपको बताएंगे कि हैंगओवर क्यों होता है और इससे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय भी बताएंगे।

हैंगओवर का कारण

  • पर्याप्त नींद न लेना
  • डिहाइड्रेशन की समस्या
  • लो ब्लड शुगर की समस्या
  • सूजन

हैंगओवर से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

खाना खाएं

जब हैंगओवर होता है तो उस दौरान खाना देखते ही उल्टी जैसा महसूस होता है लेकिन इस दौरान खाने से ही राहत मिलती है। इस दौरान कुछ हल्का खाया जा सकता है। जैसे- सलाद, दही, सैंडविच।

---विज्ञापन---

शॉवर जरूर लें

हैंगओवर से तुरंत राहत पाने के लिए आप शॉवर लें सकते हैं। इससे आप तरोताजा महसूस करेंगे।

पर्याप्त नींद लें

हैंगओवर से बचने का सबसे आसान तरीका पर्याप्त नींद लेना है। शराब पीने से या तो आपको बहुत अधिक नींद आने लगती है या फिर एक बार जागने के बाद नींद गायब हो जाती है और आप पूरे दिन थकान महसूस करते हैं।

---विज्ञापन---

जूस और पानी पिएं

शराब पीने के बाद बार-बार यूरीन आता है और इसकी वजह से आपका शरीर तेजी से हाइड्रेट हो सकता है। इसलिए आप खूब पानी पिएं और इसके अलावा जूस भी पी सकते हैं।

नींबू पानी

अगर आपको उल्टी जैसा महसूस हो रहा है तो नींबू के रस से अच्छा कुछ नहीं है। गर्म पानी में नींबू और अदरक के टुकड़े मिलाकर पिएं। जल्द राहत मिलेगी।

नारियल पानी

नारियल पानी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन इसके सेवन से आप हैंगओवर से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

पुदीना

पुदीना में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपको कब्ज की समस्या के साथ-साथ हैंगओवर से भी छुटकारा दिला सकते हैं.गुनगुने पानी में 4-5 पुदीने की पत्तियां डालें और पिएं। जल्द राहत मिलेगी।

(Ultram)

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 24, 2023 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें