---विज्ञापन---

Hair care TIPS: दही के साथ स्कैल्प में लगाएं ये चीज….बाल बनेंगे मजबूत…दूर भाग जाएंगी ये 5 समस्याएं

Hair care TIPS: बालों का ध्यान रखना एक चुनौती होता है, क्योंकि इन्हें जितना बाहर से अच्छा रखना होता है कि उतना ही अंदर से इनकी देखभाल करनी होती है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शरीर में पोषण की कमी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण बालों की हालत खराब कर देता है। जिससे इनसे जुड़ी कई समस्याएं होने लगती […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 21, 2023 17:25
Share :
Hair care TIPS hair Curd and curry leaves hair mask is the cure for hair problems
Hair care TIPS hair Curd and curry leaves hair mask is the cure for hair problems

Hair care TIPS: बालों का ध्यान रखना एक चुनौती होता है, क्योंकि इन्हें जितना बाहर से अच्छा रखना होता है कि उतना ही अंदर से इनकी देखभाल करनी होती है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शरीर में पोषण की कमी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण बालों की हालत खराब कर देता है। जिससे इनसे जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। इनमें बालों का झड़ना, डैंड्रफ और कर्ली बालों की समस्या आम है। अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं तो करी पत्ता और दही का हेयर पैक यूज कीजिए।

दही और करी पत्ता से बना हेयर मास्क बालों को मजबूत और घना और सिल्की बनाता है। करी पत्ता और दही दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होते हैं। जो आपके बालों को चमकदार और डेंड्रफ फ्री बनाते हैं। हम आपके लिए इसे तैयार करने की विधि और इसके फायदे लेकर आए हैं।

---विज्ञापन---

बालों के लिए फायदेमंद दही-करी पत्ता (Curd-curry leaves beneficial for hair)

करी पत्ता और दही दोनों बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इन दोनों में मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं, जो बालों में नमी को लॉक करने और शाइनी बनाने में मदद करते हैं। इन दोनों में बालों को हेल्दी रखने वाले जरूरी पोषक तत्व और औषधीय गुण मौजूद पाए जाते हैं। नीचे जानिए बालों के लिए दही-करी पत्ता हेयर पैक कैसे तैयार करें।

और पढ़िए –Skin care TIPS: ये चीज रातों-रात गायब कर देगी Blackheads…खिल उठेगा आपका चेहरा

---विज्ञापन---

ऐसे तैयार करें लगाएं करी पत्ता- दही हेयर मास्क

  • हेयर पैक के लिए सबसे पहले 20 करी पत्ता लेना है।
  • इन्हें धोकर अच्छी तरह बारीक पीस लेना है।
  • फिर इसमें 3 चम्मच दही में डालकर मिक्स करना है।
  • दही-करी पत्ता को एक मिक्सर में डालकर भी पीस सकते हैं।
  • फिर आप इसमें 1-2 चमम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं।
  • इन सभी को अब अच्छी तरह मिक्स कर लेना है।
  • पेस्ट को 1 घंटा पहले बालों में लगाना होगा।
  • 1 घंटा होने के बाद अपने सिर को साफ पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इसका प्रयोग करना है।

बालों में दही और करी पत्ता लगाने के फायदे (Benefits of applying curd and curry leaves on hair)

  1. दही और करी पत्ता का हेयर मास्क फंगस, हानिकारक बैक्टीरिया और डैंड्रफ हटाने मदद कर सकता है।
  2. दही और करी पत्ता का हेयर मास्क बालों के रोम को पोषण देता है, जिससे उन्हें मजबूती मिलती है। लिहाजा बालों का झड़ना कम होता है।
  3. इस हेयर मास्क से बालों को नमी मिलती है, जिससे डैमेज बाल रिपेयर होते हैं और उनमें चमक भी आती है।
  4. बालों को सफेद होने से बचाने में भी करी और दही का हेयर मास्क मदद करता है।
  5. बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी यह मददगार है। दही और करी पत्ता के पोषक तत्व हेयर ग्रोथ में प्रभावी असर दिखाते हैं।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 20, 2023 05:45 PM
संबंधित खबरें