---विज्ञापन---

फ्लाइट की सस्ती टिकट चाहिए? ‘Google Flights’ की यह ट्रिक आएगी काम, किसी को नहीं बताना इसके बारे में

Book Cheap Flight Tickets From Google Flights : अगर आप इन गर्मियों में घूमने जाने के लिए फ्लाइट की सस्ती टिकट तलाश रहे हैं तो गूगल के Google Flights फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप फ्लाइट के साथ होटल भी बुक करा सकते हैं। हालांकि बुकिंग थर्ड पार्टी ऐप के जरिए होगी।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 5, 2024 19:28
Share :
Google Flights
Google Flights

Book Cheap Flight Tickets From Google Flights : अगर आप छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं और फ्लाइट की सस्ती टिकट नहीं मिल रही है तो गूगल की यह ट्रिक आपके काम आ सकती है। इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप न केवल सस्ती फ्लाइट बल्कि होटल भी बुक करा सकते हैं। गूगल के इस फीचर का नाम गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) है। इस फीचर से आप पता लगा सकते हैं कि जिस तारीख को आपको जहां जाना है, वहां के लिए कौन सी एयरलाइन सस्ती टिकट मुहैया करा रही है।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

  • इस फीचर का इस्तेमाल काफी आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल सर्च में जाना होगा और वहां Google Flights करके सर्च करना होगा।
  • पहला ऑप्शन Google Flights – Find Cheap Flight Options & Track Prices का दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी यात्रा की डिटेल्स जैसे जहां से जाना है, उस शहर का नाम और जहां जाना है उस शहर का नाम सिलेक्ट करना होगा। फिर यात्रा की तारीख सिलेक्ट करनी होगी।
  • अब इसके ठीक नीचे लिखे Search पर क्लिक करें। अब आपके सामने उन सभी एयरलाइंस कंपनियों के नाम आ जाएंगे जो उस दिन सस्ती टिकट मुहैया करा रही होंगी।
  • आपको जो सस्ती लगे, उस पर क्लिक करें। आपको वे सभी प्लेफॉर्म मिल जाएंगे जहां से आप सस्ती टिकट बुक करा सकते हैं। उस प्लेटफॉर्म पर क्लिक करें और टिकट बुक करा लें।
Google Flights

Google Flights

क्या है गूगल फ्लाइट्स

यह गूगल का एक फीचर है जो थर्ड पार्टी के जरिए यूजर्स को फ्लाइट की टिकट बुक करानी की सुविधा देता है। जब भी आप इस फीचर के जरिए कोई फ्लाइट बुक कराते हैं तो आपको उन सारी एयरलाइंस कंपनियों के नाम सामने आ जाते हैं जो आपके रूट पर फ्लाइट सेवा मुहैया कराती हैं। साथ ही इस फीचर के जरिए आप होटल भी बुक करा सकते हैं। होटल बुक कराने की प्रक्रिया भी फ्लाइट बुक कराने जैसी है।

---विज्ञापन---

ये हैं इस फीचर की खास बातें

  • आप अर्ली मॉर्निंग फ्लाइट्स या डायरेक्ट फ्लाइट का फिल्टर सेट कर सकते हैं।
  • यहां आपको Explore नाम से एक और फीचर मिलेगा। इस पर क्लिक करके एक मैप आएगा जिसके जरिए आप दुनियाभर की पॉपुलर डेस्टिनेशन का हवाई किराया जान सकते हैं।

फोन पर भी कर सकते हैं इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल आप फोन पर भी कर सकते हैं। फोन के गूगल सर्च बार में जाकर आपको Google Flights टाइप करना होगा और सर्च पर टैप करना होगा। इसके बाद आप फोन पर भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दिन में 12 घंटे काम करना जरूरी, हफ्ते में छुट्टी भी नहीं…अब इस बड़े बैंक के अधिकारी ने कह दी यह बात

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 05, 2024 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें