---विज्ञापन---

Glowing Skin in hindi: दूध में मिलाकर लगाएं ये खास चीज, गायब हो जाएंगे दाग-पिंपल, निखर जाएगी रंगत, जानें

Glowing Skin in hindi: ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन धूप, प्रदूषण और उल्टा सीधा खापनपान आपके चेहरे की रौनक खराब कर देता है। कभी स्किन जल जाती है तो कभी उस पर मुंहासे निकलते हैं। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में दूध और ओट्स आपकी मदद कर सकता है। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 3, 2023 15:57
Share :
Glowing Skin in hindi
Glowing Skin in hindi

Glowing Skin in hindi: ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन धूप, प्रदूषण और उल्टा सीधा खापनपान आपके चेहरे की रौनक खराब कर देता है। कभी स्किन जल जाती है तो कभी उस पर मुंहासे निकलते हैं। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में दूध और ओट्स आपकी मदद कर सकता है। आप इसे घर पर बैठकर आराम से लगा सकते हैं।

इस खबर में हम आपके लिए दूध और ओट्स से तैयार फेस पैक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसमें हम बताएंगे कि इसे तैयार कैसे किया जाता है। इसे अप्लाई करने का तरीका क्या…साथ ही इससे हमें कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

इस तरह तैयार करें दूध-ओट्स पेस्ट

सबसे पहले आपको 2 चम्मच ओट्स की जरूरी होगी। इसमें आप आधा कम चाय का दूध लें। 20 मिनट तक के लिए दूध को ओट्स में भिगोकर रखें। फिर इसए पेस्ट के रूप में तैयार कर लें।

चेहरे पर ऐसे लगाएं दूध-ओट्स पेस्ट

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
इसके बाद अपने चेहरे को साफ तौलिए से पोछ लें।
फिर ओट्स और दूध के पेस्ट को लगाएं।
इस पेस्ट को तब तक लगाए रखें जब तक सूख न जाए।
अब हल्के हाथों से त्वचा पर 5 मिनट तक मसाज करें।
फिर चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें।
इससे चेहरा क्लीन होगा और त्वचा कोमल होगी।

इस बात का रखें ध्यान

इस फेस पैक को यूज करते वक्त अगर आपके पास ज्यादा टाइम हो तो आप इस मसाज को 5 से बढ़कर 10 मिनट कर सकते हैं, फिर इसे पैक की तरह त्वचा पर सूखने भी दे सकती हैं।

चेहरे पर ओट्स-दूध फेस पैक लगाने के फायदे

चेहरा साफ होता है। जिससे चमक आती है।
इसके इस्तेमाल से फेस के दाग-धब्बे दूर होते हैं।
मुंहासों की समस्या से बचाने में मदद करता है।
रूखी त्वचा को दूर करके ग्लो लाता है।
चेहरे की डलनेस को दूर करता है।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

First published on: Feb 03, 2023 03:57 PM
संबंधित खबरें