---विज्ञापन---

Eye Care Tips: अपनी इन 4 आदतों पर लगाएं लगाम! वरना जा सकती है आंखों की रोशनी, जानिए

Eye Care Tips: आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। इन्हीं आंखों की वजह से हम इस खूबसूरत दुनिया को देख पाते हैं। आंखें हम सभी के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, लेकिन फिर भी हम इनका ख्याल नहीं रखते। मोबाइल, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स आंखों को किस तरह नुकसान पहुंचाते हैं, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 19, 2023 09:05
Share :
Eye Care Tips, eye care tips at home, eye health foods
Eye Care Tips

Eye Care Tips: आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। इन्हीं आंखों की वजह से हम इस खूबसूरत दुनिया को देख पाते हैं। आंखें हम सभी के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, लेकिन फिर भी हम इनका ख्याल नहीं रखते। मोबाइल, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स आंखों को किस तरह नुकसान पहुंचाते हैं, ये जानते हुए भी हम इनका इस्तेमाल करना नहीं छोड़ते। इन सब का लगातार इस्तेमाल करने से सिर दर्द, गर्दन व कंधों में दर्द, धुंधला दिखना जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

इसके अलावा भी हमारे लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ आदतें ऐसी हैं, जो आंखों को नुकसान पहुंचाती हैं। आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जो आपकी आंखों को कमजोर कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

शराब

शराब लीवर के लिए जितनी हानिकारक है उतनी ही आंखों के लिए भी। कई शोधों के अनुसार, शराब पीने वाले लोगों की आंखें कमजोर होती हैं, साथ ही उनकी आंखों में लालिमा जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

बार-बार आंख मलना

हम सभी को अपनी आंखों को बार-बार छूने की आदत होती है लेकिन यह आदत हमारी आंखों को नुकसान भी पहुंचाती है। हमारी आंखों में कंजंक्टिवा की एक बहुत ही पतली परत होती है, जो उनकी सुरक्षा करती है, इसलिए आंखों को जोर से रगड़ने से परत को नुकसान पहुंच सकता है।

---विज्ञापन---

आई-ड्रॉप्स का ज्यादा इस्तेमाल

अक्सर आंखों में दर्द होने पर हम सभी आई-ड्रॉप का खूब उपयोग करते हैं। उस समय तो आपको राहत मिल जाती है लेकिन कुछ समय बाद यह आपकी आंखों को ड्राई कर सकता है।

कॉन्टेक्ट लेंस पहनकर सो जाना

कई लोगो की आंखे कमजोर होने के कारण उन्हें चश्मा लगाना पड़ता है, तो वहीं कुछ लोग कॉन्टैक्ट लेंस का भी इस्तेमाल करते हैं। कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। अक्सर कुछ लोग कॉन्टेक्ट लेंस पहनकर सो जाते हैं, लेकिन इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 19, 2023 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें