---विज्ञापन---

Delicious Snack: क्रिस्पी कटहल के पकौड़े चाय के साथ लगते हैं खूब मजेदार, ये रही रेसिपी

How To Make Jackfruit Pakoda: कटहल फाइबर, विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक जैसे कई पोषक तत्वों का भंडार होता है। इसको लोग खूब स्वाद से खाना पसंद करते हैं। आमतौर कटहल की मदद से लोग बिरयानी या सब्जी बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने कटहल के […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 15, 2022 18:32
Share :
Jackfruit Pakoda
Jackfruit Pakoda

How To Make Jackfruit Pakoda: कटहल फाइबर, विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक जैसे कई पोषक तत्वों का भंडार होता है। इसको लोग खूब स्वाद से खाना पसंद करते हैं। आमतौर कटहल की मदद से लोग बिरयानी या सब्जी बनाकर खाना पसंद करते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने कटहल के पकौड़ों का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कटहल के पकौड़े बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत चटपटे और क्रिस्पी होते हैं। इनको आप शाम की भूख के दौरान कुछ ही मिनटों में आसानी से बनाकर खा सकते हैं। बच्चे भी इनका स्वाद खूब पसंद करते हैं, तो चलिए जानते हैं कटहल के पकौड़े (How To Make Jackfruit Pakoda) बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

कटहल के पकौड़े बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • आलू 4 उबले
  • कटहल 200 ग्राम
  • मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर 1 चम्मच
  • आधा चम्मच धनिया पाउडर
  • हल्दी पाउडर आधा चम्मच
  • स्वादानुसार नमक
  • अदरक लहसून का पेस्ट 1 चम्मच
  • हरी मिर्च दो बारिक कटी हुई
  • बेसन 2 चम्मच
  • तेल 2 कप

कटहल के पकौड़े कैसे बनाएं? (How To Make Jackfruit Pakoda)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे कटहल के छोटे-छोटे पीस काट लें।
  • फिर आप एक प्रेशर कुकर में कटहल के टुकड़ों को डालकर उबाल लें।
  • इसके बाद आप इनको ठंडा होने के लिए थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
  • फिर आप कटहल के टुकड़ों को उबले आलू के साथ अच्छी तरह से मैश कर लें.
  • इसके बाद आप इसमें बाकी की सारी सामग्री डालें और अच्छे से मिला लें.
  • फिर आप इस मिक्चर को लगभग 10 मिनट तक अलग रख दें।
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें।
  • फिर आप इसमें तैयार मिश्रण को पकौड़े की शेप में बनाकर डालें।
  • इसके बाद आप इनको सुनहरा और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
  • अब आपके चटपटे और क्रिस्पी कटहल के पकौड़े बनकर तैयार हो चुके हैं।
  • फिर आप इनको ऊपर से चाट मसाला डालकर गर्मागर्म सर्व करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Nov 15, 2022 06:32 PM
संबंधित खबरें