---विज्ञापन---

बिना दवा थायराइड को करना है कंट्रोल, तो ये 5 चीजें आ सकती हैं काम

Best Foods for thyroid patients: खराब लाइफस्टाइल के बढ़ते वजह से तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं। कई बिमारियों के बीच थायराइड एक गंभीर रोग है, जो डायबिटीज की तरह तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ सालों में थायराइड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वजन बढ़ने और हॉर्मोन में बदलाव के […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 5, 2023 14:16
Share :
Best Foods for thyroid patients
Best Foods for thyroid patients

Best Foods for thyroid patients: खराब लाइफस्टाइल के बढ़ते वजह से तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं। कई बिमारियों के बीच थायराइड एक गंभीर रोग है, जो डायबिटीज की तरह तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ सालों में थायराइड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वजन बढ़ने और हॉर्मोन में बदलाव के कारण थायराइड की समस्या बढ़ने लगती है। अक्सर उम्र के साथ महिलाओं में थायराइड बढ़ने या कम होने की समस्या ज्यादा होती है। थायरॉइड दो तरह का होता है जिसमें हाइपरथायरॉइडिज्म और हाइपोथायरॉइड शामिल है। इस हार्मोन के कम या ज्यादा होने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। दोनों तरह थायरॉइड में हमे खान-पान ध्यान देना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे थायरॉइड को कंट्रोल करने के लिए हमे किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए? जानें

Can intake of nuts and seeds lower death risk? | The Times of India

---विज्ञापन---

नट्स और सीड्स

थायरॉइड ग्लैंड को कंट्रोल करने के लिए मेवे और सीड्स जैसे नट और सूरजमुखी के बीज सबसे बेस्ट होते हैं। सेलेनियम के लिए आप अपने आहार में ब्राजील मैकाडामिया और हेज़लनट्स को शामिल कर सकती हैं। जो स्वस्थ थायरॉइड फ़ंक्शन का समर्थन करने में सहायता करते हैं।

साबुत अनाज पर स्विच करना हुआ आसान: इन 3 आसान रेसिपियों को आजमाएं - Switching to whole grains just got easier: Try these 3 easy recipes

---विज्ञापन---

साबुत अनाज

साबुत अनाज, जैसे कि ब्राउन राइस और क्विनोआ, फाइबर और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो थायराइड फंक्शन को सपोर्ट करने में मदद कर सकते हैं। अपने मेटाबोलिज्म को तेज करने और थायरॉयड ग्लैंड को मदद करने के लिए ओट्स, ब्राउन राइस, स्प्राउट्स, अंकुरित अनाज की ब्रेड और क्विनोआ खाने की कोशिश करें।

Healthy Diet: सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं ये 9 साग, प्रोटीन-मिनरल का हैं जबरदस्‍त पावर हाउस - superfoods 9 saag leafy vegetables which you must include in your

हरे पत्तेदार साग

पत्तेदार साग, जैसे कि पालक और केल, एंटीऑक्सिडेंट और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो थायराइड को ठीक से काम करने में मदद करते है। क्विनोआ एक ग्लूटेन फ्री अनाज है जो फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है। इसमें मैग्नीशियम भी होता है, जो थायराइड फंक्शन को सपोर्ट कर सकता है।

ये भी बढ़ें: आंखों को हेल्दी रखने के लिए ये हैं फायदेमंद फूड, आज से ही डाइट में करें शामिल

ये हैं भारतीय आहार में शामिल होने वाली पांच प्रकार की दालें और उनके फायदे - Grehlakshmi

दालें

शिखा कुमारी के अनुसार दालें प्रोटीन और फाइबर का बेहतरीन स्रोत हैं। इनमें आयरन भी होता है, जो थायराइड स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्तवपूर्ण योगदान देती है।

Know how eggs affect diabetes.- क्या डायबिटीज रोग भी खा सकते हैं हर रोज अंडे? | HealthShots Hindi

अंडे

अंडे आयोडीन और प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं, ये दोनों थायराइड स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। इनमें सेलेनियम, विटामिन डी और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं जो थायराइड को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Shakarkand ka Phayde Nukasan Aur Vaigyaanik Naam - krishidost

शकरकंद

शकरकंद विटामिन ए और सी का एक बड़ा स्रोत है, ये दोनों ही थायराइड स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। वे फाइबर में भी उच्च और कैलोरी में कम हैं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 05, 2023 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें