Bed Sheets Drying Tips: सर्दियों में कई बार कपड़े धोना और सुखाना काफी मुश्किल हो जाता है। खासकर के मोटी चादरों को धूप न होने के कारण सूखाना और भी मुश्किल हो जाता है। अगर चादरों को ठीक से न सुखाया जाए तो आपके बिस्तर में आसानी से फफूंद पैदा हो सकती है और इसमें बदबू पैदा हो सकती है। ऐसे में अगर आप अपनी चादर को बाहर नहीं सुखा पा रहे हैं तो इसे घर के अंदर सुखा सकते हैं। चादरों को घर के अंदर सुखाते समय यह भी ध्यान रखें कि बाहर तार पर सुखाने की तुलना में अंदर सूखने में इन्हें ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में इसे जल्दी सुखाने के लिए यूकेलिप्टस बेड एक्सपर्ट और एथिकल बेडिंग के सीईओ जेम्स हिगिंस चादरों को बिना ड्रायर के सुखाने के तरीकों के बारे में बताते हैं…
चादरों को सुबह जल्दी धोएं
एक्सपर्ट कहते हैं कि सबसे पहले अपनी मोटी चादरों को दिन की शुरुआत यानी कि सुबह ही धो लें। जेम्स ने बताया कि स्वाभाविक रूप से दिन भर गर्मी होगी और आपको अपनी चादरों को हवा में जल्दी सुखने के लिए काफी समय मिल सकता और रात तक लगभग ये चादरें बिना ड्रायर के भी आसानी से सूख सकती हैं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि रात में चादर बारह न सुखाएं, क्योंकि सर्दियों में बाहर का तापमान काफी गिर जाता है।
ये भी पढ़ें- हेल्दी डाइजेशन के लिए दही में मिलाएं ये 5 फूड्स, जानें खाने का तरीका
रसोई घर में सुखाएं चादर
जेम्स चादरों को रसोई में सूखने के लिए छोड़ने की सलाह देते हैं। ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि खाना बनाते समय हम ओवन और गैस चूल्हे का लगातार इस्तेमाल करते हैं, जिससे रसोई लगभग पूरे दिन गर्म रहता है इसलिए इसे घर का सबसे गर्म हिस्सा माना जाता है। ऐसे में अगर अपनी मोटी चादरों को रसोई घर में सुखाती हैं, तो ये आसानी से सूख सकते हैं। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि इसे तब सुखाएं जब आप खाना न बना रहे हो।
एयरिंग कप्बोर्ड का करें इस्तेमाल
जब बिस्तर की चादरों को सुखाने की बात आती है, तो एयरिंग कप्बोर्ड का इस्तेमाल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जेम्स ने दावा किया कि यह पूरे दिन काफी मात्रा में गर्मी पैदा करता है, जिससे कपड़े जल्दी सूखने में मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि इससे चादरों को ड्रायर में न सूखाने से बिजली की भी बचत होती है।
ये भी पढ़ें- Vitamin D की कमी पूरी करेगी ये हेल्दी डाइट, आसान रेसिपी, शरीर दर्द होगा ठीक
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।