---विज्ञापन---

ताजा खबर

राघोपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कौन हैं? राबड़ी देवी को दे चुके हैं मात, इस बार तेजस्वी यादव को दी चुनौती

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में राघोपुर सीट पर हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. बीजेपी ने यहां से सतीश यादव को मैदान में उतारा है जो पहले राबड़ी देवी को हरा चुके हैं. क्या तेजस्वी को इस बार हार का सामना करना पड़ेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 16, 2025 12:31

Bihar Elections 2025: बीजेपी की तीसरी और अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है. इसके साथ ही सभी 101 प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान हो गया है. बिहार में राघोपुर विधानसभा को हॉट सीट माना जा रहा है क्योंकि यहां राजद का कब्जा सालों से रहा है. मगर इस बार भाजपा ने इस सीट पर यादव प्रत्याशी को टिकट दिया है जिससे तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती है. इतना ही नहीं बीजेपी के इस प्रत्याशी ने राबडी देवी को भी हार का स्वाद चखाया है.

राघोपुर सीट से कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार?

बीजेपी ने राघोपुर सीट से सतीश कुमार यादव को टिकट दिया है. इसे बीजेपी का चुनावी कार्ड माना जा रहा है क्योंकि राघोपुर पर शुरू से ही यादवों का कब्जा रहा है. तेजस्वी यादव इस समय यहां से विधायक है. लालू यादव और राबड़ी देवी भी राघोपुर से विधायक रह चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव के लिए JDU की दूसरी लिस्ट जारी, 44 उम्मीदवारों का ऐलान, किसे-कहां से मिला टिकट?

सतीश कुमार यादव यदुवंशी और बिहार की राजनीति के बड़े चेहरे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत RJD से की थी. मगर इसके बाद वे जेडीयू में शामिल हो गए थे. जेडीयू के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की थी.

---विज्ञापन---

पूर्व CM को हरा चुके हैं सतीश

सतीश कुमार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 2010 के चुनावों में हरा चुके हैं. जी हां, उन्होंने राबड़ी को 13,006 वोटों के अंतर से हराया था. उस वर्ष सतीश को 64,222 वोट मिले थे. वहीं, राबड़ी देवी को 51,216 वोट मिले थे. मगर इसके ठीक बाद साल 2015 में तेजस्वी यादव ने अपने गढ़ में वापसि करते हुए इस सीट पर जीत हासिल की थी.

क्या तेजस्वी को हरा सकेंगे?

हालांकि, राघोपुर सीट यादव परिवार का गढ़ माना जाता है इसलिए तेजस्वी को हराना थोड़ा मुश्किल है. मगर राघोपुर की सीट से बीजेपी की जीत होगी या नहीं ऐसा कहना भी जल्दबाजी होगी. दरअसल, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी राघोपुर सीट पर बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है. ऐसे में सतीश यादव के सामने दो बड़े चेहरे हैं. पीके ने यहां से चंचल सिंह को टिकट दिया है. माना जा रहा है कि इस सीट पर NDA-महागठबंधन और जन सुराज का एक हाई वोल्टेज मुकाबला होगा.

तीसरी लिस्ट में RJD को झटका

बीजेपी अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर चुका है. इस लिस्ट में बीजेपी ने राघोपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीट पर सतीश यादव को टिकट देकर सीधी चुनौती दी है. मगर बीजेपी यहीं तक सीमित नहीं रही है. इस लिस्ट में बीजेपी ने उन दोनों प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है जो राजद से भाजपा में आए हैं. संगीता कुमारी को मोहनिया से टिकट मिला है और भरत बिंद को भभुआ सीट से टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा ने किया 4 उम्मीदवारों का ऐलान, सूची में पत्नी स्नेलता का भी नाम, देखें और किसे मिला टिकट?

First published on: Oct 16, 2025 12:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.