---विज्ञापन---

देश

‘मेरा दिल टूट गया है…’, तमिलनाडु भगदड़ के बाद एक्टर विजय का आया पहला बयान

तमिलनाडु के करुर में भगदड़ में अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद नेता और एक्टर विजय सीधा एयरपोर्ट चले गए थे। इससे लोगों में गुस्सा और भड़क गए। अब मामले में एक्टर विजय ने पहला बयान जारी किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। रैली में भगदड़ के बाद विजय का पहला बयान, हादसे पर जताया दुख

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 28, 2025 00:32
तमिलनाडु हादसे पर बोले विजय

तमिलनाडु के करुर में रैली भगदड़ के बाद तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) के नेता में नेता विजय का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मेरा दिल टूट गया है, मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख से कराह रहा हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हालांकि एक्टर विजय ने यह बयान एयरपोर्ट पर जाकर दिया है। एक्टर के एयरपोर्ट जाने से लोगों में काफी गुस्सा है।

एक्टर विजय ने जताया दुख

हादसे के बाद एक्टर और नेता विजय ने कहा कि मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। कहा कि मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पुष्पा-2, RCB के बाद अब एक्टर विजय की रैली में भगदड़, कब सबक लेगा सिस्टम?

रिटायर जज करेंगे हादसे की जांच

हादसे की जांच के लिए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने जांच कमेटी बनाने का आदेश दिया है। सीएम स्टालिन ने बताया कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग बनेगा। वह हादसे की जांच करेंगे। इसके बाद राज्य सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे।

शिक्षा मंत्री ने घायलों से की मुलाकात

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी ने करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की। यह सभी टीवीके (तमिलगा वेट्ट्री कजगम) के प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: देश छोड़ने की तैयारी में एक्टर विजय? हादसे के बाद पहुंचे तिरुचि एयरपोर्ट

First published on: Sep 27, 2025 11:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.