---विज्ञापन---

ताजा खबर

होंडुरास में 20 पर्यटकों से भरा जहाज डूबा, बचाव अभियान जारी

नई दिल्ली: होंडुरास में पर्यटक से भरा एक जहाज डूब गया। जहाज में 20 पर्यटक सवार थे। शनिवार को होंडुरन के अग्निशमन विभाग ने कहा कि होंडुरास के सैन लोरेंजो क्षेत्र के प्लाया ला कबाना में जहाज डूब गई है। अग्निशमन विभाग ने कहा कि यह घटना होंडुरास के सैन लोरेंजो क्षेत्र के प्लाया ला […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 8, 2023 17:36
Honduras
Honduras

नई दिल्ली: होंडुरास में पर्यटक से भरा एक जहाज डूब गया। जहाज में 20 पर्यटक सवार थे। शनिवार को होंडुरन के अग्निशमन विभाग ने कहा कि होंडुरास के सैन लोरेंजो क्षेत्र के प्लाया ला कबाना में जहाज डूब गई है। अग्निशमन विभाग ने कहा कि यह घटना होंडुरास के सैन लोरेंजो क्षेत्र के प्लाया ला कबाना में हुई। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

ज्यादा जानकारी की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Apr 08, 2023 05:36 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.