---विज्ञापन---

ताजा खबर

Mahindra Racing ने लॉन्च की M12Electro, फॉर्मूला E रेसिंग में बनेगी भारत की नई पहचान

महिंद्रा रेसिंग ने फॉर्मूला E 2025-26 सीजन के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक रेसिंग कार M12Electro को लॉन्च किया है. कंपनी ने Scream Electric नाम से एक नया कैंपेन भी शुरू किया है, जिसके जरिए भारतीय फैंस को अपनी टीम के लिए जोरदार समर्थन देने का निमंत्रण दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 15, 2025 14:21
Scream Electric महिंद्रा का नया कैंपेन
Scream Electric महिंद्रा का नया कैंपेन.

Mahindra M12Electro: भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने फॉर्मूला ई रेसिंग की दुनिया में एक बार फिर जोरदार दांव खेला है. कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक रेसिंग कार Mahindra M12Electro के साथ Scream Electric नाम का एक खास कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन के जरिए महिंद्रा देशभर के फैंस को एकजुट होकर टीम के लिए जोरदार चीयर करने की अपील कर रही है.

2014 से इलेक्ट्रिक रेसिंग में भारत की पहचान

महिंद्रा ने 2014 में ABB FIA Formula E World Championship में कदम रखा था. तब से अब तक टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है. हाल ही में खत्म हुए 2024-25 सीजन में महिंद्रा रेसिंग ने चौथा स्थान हासिल किया. इस रैंकिंग में उसने Neom McLaren और Maserati MSG जैसी दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया. इस परफॉर्मेंस ने टीम को टॉप टीमों की लिस्ट में मजबूती से खड़ा कर दिया है.

---विज्ञापन---

सिर्फ रेस नहीं, एक मूवमेंट है Scream Electric

Scream Electric कैंपेन सिर्फ रेसिंग का प्रचार नहीं है, बल्कि एक मूवमेंट है. इसका मकसद लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जुनून और गर्व का अहसास जगाना है. कंपनी चाहती है कि लोग सिर्फ जिम्मेदारी के कारण नहीं, बल्कि स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए भी इलेक्ट्रिक को अपनाएं.

---विज्ञापन---

महिंद्रा के CEO ने कही बड़ी बात

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के CEO नलिनीकांत गल्लगुंटा ने कहा, Scream Electric सिर्फ एक कैंपेन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. यह हर भारतीय को अपनी आवाज बुलंद करने और हमारे ड्राइवर्स, हमारी टीम और हमारे इलेक्ट्रिक फ्यूचर के लिए चीयर करने का मौका देता है. उन्होंने कहा कि भारत का मोटरस्पोर्ट कल्चर तेजी से बढ़ रहा है और अब वक्त आ गया है कि भारत रेसिंग सर्किट पर सिर्फ हिस्सा न ले, बल्कि नेतृत्व करे.

नई रेसिंग कार में दिखा बोल्ड डिजाइन

14 अक्टूबर को महिंद्रा ने अपनी नई Gen 3.5 Formula E कार की शानदार लिवरी पेश की. इसका डिजाइन बोल्ड है, परफॉर्मेंस एडवांस है और एटीट्यूड बिलकुल रेसिंग चैंपियन जैसा है. यही स्टाइल कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप में भी नजर आएगा, जो स्टाइलिश और हाई-टेक फीचर्स से लैस होगी.

दिसंबर से शुरू होगा नया सीजन

2025-26 का फॉर्मूला ई सीजन दिसंबर में ब्राजील के साओ पाउलो से शुरू होगा. महिंद्रा रेसिंग इस सीजन में नए जोश और नए अंदाज के साथ उतरने जा रही है. एक बात तो तय है इस बार भारत की इलेक्ट्रिक दहाड़ पहले से कहीं ज्यादा गूंजेगी.

ये भी पढ़ें- GST 2.0 के बाद इन 5 बाइक की कीमतों में सबसे ज्यादा गिरावट

First published on: Oct 15, 2025 02:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.