Jaunpur Road Accident: अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हुए हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन के घायल होने की खबर है. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा, जबकि घायलों को आसपास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार में बस में छत्तीसगढ़ से आए करीब 50 यात्री सवार थे, जो अयोध्या से काशी जा रहे थे. ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में चालक से संतुलन बिगड़ा और बस की साइड से टकरा गया. हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करवाया.
VIDEO | Jaunpur, Uttar Pradesh: At least four people were killed and several others injured when a tourist bus collided with trailer earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qQmqYr9aQh
जौनपुर मे टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौत 9 घायल। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ से अयोध्या, वाराणसी दर्शन करने आए थे।#jaunpur #Accident #Chhattisgarh pic.twitter.com/x7JHOU5Eg5
---विज्ञापन---— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) September 15, 2025
ओवरटक्कर के टक्कर में ट्रेलर से टकराई टूरिस्ट बस
यूपी के जौनपुर में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. अयोध्या से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. टूरिस्ट बस के यात्री छत्तीसगढ़ से आए थे. करीब 50 यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस अयोध्या से वाराणसी जा रही थी . रास्ते में जौनपुर के लाइन बाजार थाना के सिंहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास बस से चालक आगे चल रही ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की. हादसे में ट्रेलर के नियंत्रण खोने से बस साइड से ट्रेलर से टकरा गई.
यह भी पढ़ें: बिहार के BJP मंत्री पर यूट्यूबर से मारपीट का आरोप, पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को किया काबू
आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना देने के साथ बस में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल है. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जौनपुर डॉ कौस्तुभ पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया.
यह भी पढ़ें: ‘किस मुस्लिम संगठन ने बच्चे पैदा करने से रोका’, रामभद्राचार्य पर भड़के मौलाना, वेस्ट यूपी को बताया था मिनी पाकिस्तान