---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में बड़ा हादसा, पावागढ़ यात्रा धाम में तार टूटने से गिरा रोप-वे, 6 कर्मचारियों की मौत

गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध पावागढ़ धाम में रोप-वे टूटने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Sep 6, 2025 18:56
गुजरात के पावागढ़ यात्रा धाम में रोप-वे टूटा।

गुजरात में शनिवार को दुखद हादसा हो गया। पंचमहल जिले के प्रसिद्ध यात्रा धाम पावागढ़ में रोप-वे टूटा गया। यह रोप-वे मंदिर में चल निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहा था। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और अन्य 2 लोग शामिल हैं। पंचमहल डीएसपी डॉ. हर्ष दुधात ने घटना की जानकारी दी। हादसे की वजह तार टूटना बताया जा रहा है। सभी मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

राहत-बचाव कार्य शुरू

जानकारी के अनुसार, इस गुड्स रोप-वे का उपयोग मांची इलाके से मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाता था। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया।

---विज्ञापन---

तकनीकी खराबी की आशंका

फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक तौर पर रोप-वे की तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे ने पावागढ़ में चल रहे विकास कार्यों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुजरात में ट्रैफिक पुलिस पर हमला, वर्दी फाड़ी, तोड़ी नेम प्लेट, ब्लैक फिल्म निकलवाने पर हुआ विवाद

800 मीटर ऊंचाई पर है मंदिर

गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर मां काली का मंदिर है। यह 800 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। तीर्थयात्री 2000 सीढ़ियां चढ़कर या रोप-वे से मंदिर तक पहुंचते हैं। मंदिर में हर साल करीब 25 लाख पर्यटक आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण शनिवार सुबह से ही आम जनता के लिए रोपवे को बंद कर दिया गया था।

जांच के लिए कमेटी गठित

हादसे पर मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि एक रोपवे यात्रियों के लिए और दूसरा माल ढुलाई के लिए है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, टावर नंबर 1 के पास 6 मजदूरों को ले जा रही एक बोगी का तार टूट गया और पूरी बोगी नीचे गिर गई। उसमें सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर ने एक समिति गठित की है। कमेटी की प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें: धड़ाधड़ 500-500 के जाली नोट छपते देख SSP भी चौंके, गुजरात के बनासकांठा में फैक्ट्री का भंडाफोड़

First published on: Sep 06, 2025 05:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.