---विज्ञापन---

ताजा खबर

Homemade Rose Water Recipe: केमिकल से पाएं छुटकारा! इन आसान तरीको से घर पर ही बनाए गुलाब जल

Homemade Rose Water Recipe: ऐसे बहुत से लोग हैं जो रोज गुलाब जल का उपयोग करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो आइए जानते हैं कि आप घर पर ही आसानी से और कम समय में गुलाब जल कैसे बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 3, 2025 15:01

Homemade Rose Water Recipe: आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं जो रोजाना की जिंदगी में गुलाब जल का उपयोग करते हैं चाहे वह खाने-पीने में हो या त्वचा की देखभाल के लिए। मार्केट में भले ही कई ब्रांड के गुलाब जल मिलते हैं, लेकिन उनमें कई बार केमिकल्स की मिलावट हो सकती है। अगर आप एकदम शुद्ध और प्राकृतिक गुलाब जल अपने घर पर बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट काया से इसकी आसान विधि।

इस तरह बनाएं गुलाब जल (बिना किसी केमिकल के)

एक्सपर्ट के अनुसार, गुलाब जल बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ ये चीजें चाहिए

---विज्ञापन---
  • गुलाब की ताजा पत्तियां
  • पानी
  • बर्फ के टुकड़े

बनाने की विधि

एक्सपर्ट के अनुसार गुलाब जल बनाने के लिए आपको बस कुछ ही देर लगेगी। इसके साथ ही ये काफी ज्यादा आसानी से बन जाएगा। इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब की पत्तियों को अच्छी तरह धो लें। एक गहरे पैन में पत्तियां डालें और बीच में एक स्टील की कटोरी रखें। अब पैन को ढक्कन से ढक दें और ढक्कन के ऊपर बर्फ के टुकड़े रखें। धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक पकाएं। जब बर्तन ठंडा हो जाए, तो अंदर जमा गुलाब जल को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।

ये भी पढ़ें- Natural Cold and Cough Remedy: रोजाना जूखाम से हो रही हैं सोने में दिक्कत, ट्राई करें ये रामबाण इलाज

---विज्ञापन---

इस विधि से आपको शुद्ध, सुगंधित और हल्का गुलाबी रंग का होममेड गुलाब जल मिल जाएगा, जिसे आप त्वचा, बाल, ड्रिंक्स, या किसी भी घरेलू नुस्खे में इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुलाब जल के फायदे

एक्सपर्ट के अनुसार घर पर बना शुद्ध गुलाब जल न केवल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि बालों, आंखों और मानसिक शांति के लिए भी उपयोगी होता है। यह स्किन को टोन करता है, पिंपल और रैशेज को कम करता है, साथ ही त्वचा को नैचुरल ग्लो देता है। गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। इसे रोजाना फेस पर लगाने से थकान और डलनेस दूर होती है।

ये भी पढ़ें- Hair Fall Reasons: हेयर लॉस से हैं परेशान? तो इन 4 आसान बदलावों से बचा सकते हैं बाल

First published on: Sep 03, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.