---विज्ञापन---

ताजा खबर

CG: झारखंड के विधायक आज आ सकते हैं रायपुर, एयरपोर्ट पर सुरक्षा तैयारियां तेज

रायपुर: झारखंड में मचे राजनीतिक बवाल के बीच UPA गठबंधन के सभी विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सभी राजधानी के मेयफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे। सूत्रों की मानें तो रांची एयरपोर्ट में विधायकों के लिए इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। सूचना के मुताबिक शाम 5 […]

Author Published By : Yashodhan Sharma Updated: Aug 30, 2022 17:28
झारखंड
Hemant Soren

रायपुर: झारखंड में मचे राजनीतिक बवाल के बीच UPA गठबंधन के सभी विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सभी राजधानी के मेयफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे। सूत्रों की मानें तो रांची एयरपोर्ट में विधायकों के लिए इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की गई है।

सूचना के मुताबिक शाम 5 बजे तक सभी विधायकों के रायपुर पहुंच सकते हैं। इसे लेकर राजधानी पुलिस ने एयरपोर्ट में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हुए बेरिकेटिंग की है।

---विज्ञापन---

बता दें कि, झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे बाद से सूबे की सियासत में भी खलबली मच गई है। खतरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है, लेकिन खरीद-फरोख्त की संभावनाओं के बीच विधायकों को एहतियातन रायपुर लाया जा रहा है।

इसलिए छाए कुर्सी पर संकट के बादल

सोरेन के सीएम बने रहने के संशय के पीछे उन पर लगे कथित खदान की लीज अपने नाम करने का आरोप है, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने अपना सुझाव राज्यपाल रमेश बैस को दे दिया है। अब राज्यपाल के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। सोरेन की कुर्सी बचेगी या नहीं ये सब राज्यपाल के फैसले पर निर्भर करता है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 30, 2022 05:28 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.