---विज्ञापन---

ताजा खबर

अभिषेक शर्मा ने की रोहित शर्मा के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, इतिहास रचने की दहलीज पर युवा सुपरस्टार

Abhishek Sharma: भारत और श्रीलंका सुपर 4 के तहत 26 सितंबर को आमने सामने हैं. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह लगातार एशिया कप में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 26, 2025 22:42

Abhishek Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे अभिषेक शर्मा ने फिर से इस मैच में गदर काट दिया. उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का फिर से परिचय दिया और रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अभिषेक ने काफी कम समय में ही अपने नाम खास मुकाम हासिल कर लिया है.

अभिषेक शर्मा ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में लगातार धमाल मचा रहे हैं। इस फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने रोहित शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल अभिषेक टी-20 में भारत के लिए लगातार 7 बार 30+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, रोहित के नाम भी टी-20 में लगातार 7 बार 30+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. हालांकि अब अभिषेक हिटमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. अगर वह एशिया कप के फाइनल में 30+ स्कोर रन बना देते हैं तो वह इतिहास रच देंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान से हुआ था बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ वीडियो

अभिषेक शर्मा ने खेली 61 रनों की धुआंधार पारी

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 31 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके के अलावा 2 छक्के भी लगाए। हालांकि वह अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके. उन्होंने 196.77 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. श्रीलंका से पहले आखिरी 5 पारियों की बात करें तो उन्होंने 75,74,38,31 और 60 रन बनाए हैं. एशिया कप में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है.

---विज्ञापन---

भारत ने बनाए 202 रन

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं. अभिषेक के अलावा तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी 23 गेंदों में 39 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल के बल्ले से 15 गेंदों में 21 रन निकले.

First published on: Sep 26, 2025 10:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.