Aaj ki Taaza Khabar Live News Updates: आज तीन दिसंबर है और आज की मुख्य खबरों की बात करें तो लखनऊ में लुलु हाइपरमार्केट को सील कर दिया गया है. मॉल में FSDA की छापेमारी हुई थी, वहीं, दिल्ली के 12 MCD वार्ड उपचुनाव की मतगणना जारी है. वहीं, शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है, जिसके शुरू होने से पहले सुबह 9:45 बजे संसद भवन में INDIA ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग होगी. उधर, बिहार विधानसभा में आज राज्यपाल का अभिभाषण होगा. केरल में आज नेवी डे का आयोजन होगा, जिसमें राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी.
वहीं, भारत-दक्षिणअफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में भारत पहला मैच जीत चुका है. सुप्रीम कोर्ट में आज भी दिल्ली दंगे मामले में उमर, शरजील, गुलफिशा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई होगी. दिल्ली हाई कोर्ट में राजधानी में बेहद खतरनाक हवा प्रदूषण को रोकने के लिए कदम उठाने वाली याचिका पर सुनवाई होगी.
इसके अलावा आज देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…