प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से शुरू हो रहे 4 दिवसीय छठ पर्व की शुभकामना दी हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से 4 दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है. बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन.
Aaj Ki Taaza Khabar News Updates: नमस्कार, आज 25 अक्टूबर दिन शनिवार से छठ महापर्व शुरू हो रहा है और शुरुआत ‘नहाय खाय’ के साथ होगी. कल 26 अक्टूबर को ‘खरना’ होगा, 27 अक्टूबर को ‘संध्या अर्घ्य’ और 28 अक्टूबर को ‘उषा अर्घ्य’ के साथ त्योहार का समापन होगा. वहीं आज तुर्की की मेजबानी में इस्तांबुल में अफगानिस्तान-पाकिस्तान की बैठक होने वाली है, जिसमें सीजफायर पर समझौता हो सकता है.
लेह लद्दाख में 24 सितंबर को हुई हिंसक झड़पों की न्यायिक जांच आज शनिवार से शुरू होगी और पीड़ितों को जांच समिति के सदस्यों के समक्ष गवाही दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा. वहीं गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की यादा में कार्यक्रम आज से शुरू होंगे, जो 25 नवंबर तक चलेंगे. इसके अलावा आज देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट के लिए बने रहें News 24 के लाइव ब्लॉग से…
दिल्ली में आज अलसुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. दक्षिण दिल्ली के महरौली थाने की टीम ने काकू पहाड़िया नामक बदमाश का एनकाउंटर किया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाश काकू के पैर में पुलिस की गोली लगी और उसे घायल अवस्था में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं गोलीबारी में 2 पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगी हैं, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन एक कांस्टेबल के हाथ में चोट लगी है.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कागल में आधी रात को उर्स के मौके पर लगे मेले में जॉइंट विल अटकने से 18 लोग फंस गए थे. हर साल उर्स के मौके पर इस जगह पर एक बड़ा मेला लगता है, लेकिन इस बार मेले में हादसा होने से बच गया. पालकी में 18 नागरिक बैठते हैं और पालकी 80 फीट तक जाती है, जो गोलाकार गति में घूमती है. इसमें 9 पुरुष, 5 महिलाएं और 4 छोटे बच्चे सवार थे, विल अटकने से फंस गए थे, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर लोगों को रेस्क्यू किया.
मध्य प्रदेश के भोपाल में रोशनपुरा चौराहे के पास ऑनलाइन पेमेंट को लेकर हुए विवाद के बाद गोलीबारी हुई है. DCP विवेक सिंह मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने बताया है कि एक व्यक्ति दुकान पर पैसे ट्रांसफर करने आया था, लेकिन आरोपी ने पैसे नहीं दिए. इसी बात को लेकर दुकानदार और आरोपी के बीच विवाद हो गया. विवाद में गोलीबारी हुई और एक गोली एक युवक को लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाईलैंड की राजमाता सिरीकित का शुक्रवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इन्होंने ग्रामीण गरीबों की मदद, पारंपरिक शिल्पकला के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए शाही परियोजनाओं का पर्यवेक्षण किया.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की शांति वार्ता आज इस्तांबुल में होने जा रही है, जिसमें दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर बात होगी और TTP आतंकियों को लेकर कोई समझौता हो सकता है. पाकिस्तान ने TTP आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके अफगाानिस्तान को उकसाया था, तो अफगानिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करके पाकिस्तान के होश उड़ा दिए. हिंसक झड़पों में दोनों देश के सैनिक और लोग मारे गए. वहीं पाकिस्तान के हमले में अफगान क्रिकेटरों ने जान गंवाई. युद्धविराम हुआ था, लेकिन उसका भी दोनों ने उल्लंघन कर दिया. अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर बातचीत होने जा रही है.










