---विज्ञापन---

ताजा खबर

जशपुर में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक के तहत बनावाए गए 112 स्वास्थ्य शिविर कुटीर

रायपुर: जशपुर जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ अंचल में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत् का बेहतर लाभ देने के लिए जशपुर जिले के 112 हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर कुटीर बनाया गया है। ताकि मरीजों और डॉक्टरों को धूप, पानी, हवा से सुरक्षित रख सके। चिकित्सकों को मरीजों के ईलाज करने में समस्या न […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jul 6, 2023 15:32
camp cottages

रायपुर: जशपुर जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ अंचल में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत् का बेहतर लाभ देने के लिए जशपुर जिले के 112 हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर कुटीर बनाया गया है। ताकि मरीजों और डॉक्टरों को धूप, पानी, हवा से सुरक्षित रख सके। चिकित्सकों को मरीजों के ईलाज करने में समस्या न हो। अब स्थाई रूप से स्वास्थ्य कुटीर बनने से सुविधाएं और भी बढ़ गई है।

डॉक्टरों द्वारा ईलाज के बाद मरीजों को तत्काल निःशुल्क दवाई एवं परामर्श दिया जा रहा है। गांव के ग्रामीणजनों को हाट बाजार के साथ अपने घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है। इससे ग्रामीणजनों को समय के साथ पैसे की बचत हो रही है। अब उन्हें ईलाज के लिए दूर-दूर तक जाने की अवाश्यकता नहीं पड़ती। हाट-बाजार में खून जांच, बीपी, शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की भी जांच होता है। ईलाज के दौरान गंभीर मरीजों को उच्च अस्पताल में रेफर भी किया जाता है।

---विज्ञापन---

First published on: Jul 06, 2023 03:32 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.