---विज्ञापन---

दुनिया के 7 देश जहां नहीं बहती एक भी नदी, फिर कैसे मिलता है पानी?

Countries Without Rivers: दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां एक भी नदी नहीं बहती, लेकिन फिर भी वहां के लोग पानी कैसे जुटाते हैं? ये सवाल काफी दिलचस्प है। इन देशों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए कई अनोखे तरीके अपनाए जाते हैं। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 3, 2025 11:02
Share :
River
River

Countries Without Rivers: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां एक भी नदी नहीं बहती? न तो वहां कोई गंगा जैसी विशाल नदी है, न ही कोई छोटी जलधारा! फिर सवाल उठता है। इन देशों में लोग पानी की जरूरत कैसे पूरी करते होंगे? क्या वे बारिश के पानी पर निर्भर हैं या कोई खास तकनीक का इस्तेमाल करते हैं? कुछ देश जमीन के नीचे छिपे पानी का सहारा लेते हैं, तो कुछ समुद्री पानी को मीठा बनाकर पीते हैं। आइए जानते हैं ऐसे अनोखे देशों के बारे में जानें, जहां पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती होती है।

Saudi Arabia

---विज्ञापन---

सऊदी अरब

सऊदी अरब बहुत बड़ा देश है, लेकिन यहां एक भी नदी नहीं है। इस देश में पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए लोग जमीन के नीचे जमा पानी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, यहां आधुनिक डीसैलिनेशन प्लांट्स भी हैं, जो समुद्री पानी को साफ करके पीने योग्य बनाते हैं। इस तकनीक की मदद से सऊदी अरब अपने लोगों को पानी उपलब्ध कराता है।

Kuwait

---विज्ञापन---

कुवैत

मध्य पूर्व का एक और देश कुवैत, भी बिना नदी वाला देश है। यहां पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए समुद्री पानी को मीठा बनाने की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। डीसैलिनेशन प्लांट्स की मदद से खारे पानी को साफ करके पीने लायक बनाया जाता है, जिससे कुवैत के लोग अपनी पानी की जरूरतें पूरी करते हैं।

Malta

माल्टा

माल्टा में कोई स्थायी नदी नहीं है। हालांकि, जब बहुत ज्यादा बारिश होती है, तो कुछ छोटी नदियां बन जाती हैं, लेकिन वे ज्यादा समय तक नहीं रहतीं। इस देश में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ज्यादातर जमीन के अंदर के पानी का इस्तेमाल किया जाता है।

Oman

ओमान

ओमान में नदियों की जगह ‘वाडी’ होते हैं। वाडी सूखी नदी की धाराएं होती हैं, जो केवल बारिश के समय पानी से भर जाती हैं। जब इनमें पानी आता है, तो ये प्राकृतिक तालाब जैसे दिखते हैं और देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। हालांकि, बारिश खत्म होने के बाद ये जल्दी ही सूख जाते हैं।

Qatar

कतर

कतर दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है, लेकिन यहां कोई प्राकृतिक नदी नहीं है। यह देश चारों ओर से अरब की खाड़ी से घिरा हुआ है और अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसी खाड़ी के पानी को साफ करके इस्तेमाल करता है।

UAE

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

यूएई में भी कोई स्थायी नदी नहीं है। यहां वाडी होते हैं, जो बारिश के समय अस्थायी नदियों की तरह दिखते हैं। बारिश होने पर इनमें पानी आ जाता है, लेकिन वे ज्यादा समय तक नहीं टिकते और सूख जाते हैं। इसके अलावा, यूएई भी अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए डीसैलिनेशन तकनीक का इस्तेमाल करता है।

Bahrain

बहरीन

बहरीन फारस की खाड़ी में स्थित एक छोटा सा देश है, जहां कोई स्थायी नदी नहीं है। बारिश के मौसम में कुछ झीलें बन जाती हैं, लेकिन वे ज्यादा समय तक नहीं टिकतीं और जल्दी सूख जाती हैं। इसलिए इस देश में पानी की कमी बनी रहती है, और लोगों को पानी के लिए दूसरे साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 03, 2025 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें