उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने पुलिस भर्तियों का ऐलान किया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड अप्रैल और मई में 28138 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। हाल ही में पुलिस कांस्टेबलों के 60,244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है। इसमें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम, फिजिकल एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन भर्तियों से जुड़ी पूरी जानकारी यहां देखें।
जारी किया गया प्रेस नोट
28138 पदों के लिए आवेदन अगले महीने से शुरू हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड पुलिस उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और दूसरी रैंकों समेत कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने इन भर्तियों के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इन भर्तियों से जुड़ा अपडेट देखना चाहते हैं, तो इसका अपडेट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Recruitment and Promotion Board) की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद इन सरकारी नौकरियों की करें तैयारी, हो गया सेलेक्शन तो जॉब सिक्योरिटी के साथ मिलेगी जबरदस्त सैलरी
कहां पर कितने पद खाली?
भर्तियां कई पदों पर निकाली गई हैं। जिसमें उपनिरीक्षक के लिए 4,242 पद, PAC में प्लाटून कमांडर के लिए 135 पद, प्लाटून कमांडर (Special Forces) के 60 पद, बांदा, लखनऊ और गोरखपुर जिलों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पद और कांस्टेबल (PAC), कांस्टेबल (स्पेशल फोर्स) और पीएसी की महिला कांस्टेबल के 15,904 पद, कांस्टेबल (Civilian Police) के 3,245 पद, कांस्टेबल (माउंटेड पुलिस) के 71 पद और जेल वार्डर के 2,833 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए बिहार से खुशखबरी, होमगार्ड के 15000 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन