---विज्ञापन---

UPSSSC Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 477 प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jun 26, 2023 19:20
Share :
UPSSSC Recruitment 2023
UPSSSC Recruitment 2023

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान प्रवर्तन कांस्टेबलों के 477 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। कुल पदों में 225 अनारक्षित, 93 अनुसूचित जाति, 13 अनुसूचित जनजाति, 99 अन्य पिछड़ा वर्ग और 47 ईडब्ल्यूएस के आरक्षित है।

---विज्ञापन---

योग्यता

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग प्रवर्तन कर्मचारीवर्ग (समूह-ग) सेवा नियमावली-2022 के अनुसार भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्था से परीक्षा उत्तीर्ण वाले पात्र होंगे।

UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 Notification

---विज्ञापन---

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹25 का भुगतान करना होगा।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 में उनके स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जो पीईटी 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं और उन्हें स्कोर कार्ड जारी किया गया है।

UPSSSC Recruitment 2023: इस तरह से कर सकेंगे अप्लाई

  • यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट – upsssc.gov.in पर जाएं।
  • लाइव विज्ञापन के तहत दिए गए यूपीएसएसएससी प्रवर्तन अधिकारी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • यह आपको नए पेज पर ले जाएगा जहां आपको आवेदन प्रक्रिया के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • सफल पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें, और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कॉन्फ़िगरेशन पेज का प्रिंटआउट लें।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jun 26, 2023 07:20 PM
संबंधित खबरें