---विज्ञापन---

नौकरी

UPSC CSE Mains Result 2025: पर‍िणाम घोष‍ित, 2736 ने इंटरव्‍यू के ल‍िए क‍िया क्‍वाल‍िफाई

यूपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया गया है. यूपीएससी ने मेरिट सूची को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी क‍िया है. उम्मीदवार रोल नंबर से अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 12, 2025 08:45

UPSC CSE Mains Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (CSE) मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार UPSC CSE मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.

कैसे चेक करें पर‍िणाम

---विज्ञापन---

उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के नाम-वार परिणाम देखने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं
आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर जाएं.
यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के नाम-वार मेरिट सूची पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के नाम-वार मेरिट सूची पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देने पर, रोल नंबर के माध्यम से खोजें.
अगर आपको यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के नाम-वार मेरिट सूची पीडीएफ में अपना रोल नंबर मिलता है, तो आप साक्षात्कार के लिए चयनित हैं.

आगे की जानकारी के लिए यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के नाम-वार मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड करें.

---विज्ञापन---

इस डायरेक्‍ट ल‍िंंक पर देखें UPSC CSE Mains Result 2025

इंटरव्‍यू के ल‍िए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स
इंटरव्‍यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों को वेर‍िफ‍िकेशन के लिए अपने मूल प्रमाणपत्र और दस्तावेज साथ लाने होंगे. इनमें शामिल हैं:

शैक्षणिक योग्यता और आयु का प्रमाण

श्रेणी, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) या दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूबीडी) स्थिति से संबंधित प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

मूल पात्रता दस्तावेज

यात्रा भत्ता (टीए) फॉर्म और आयोग द्वारा सूचीबद्ध अन्य दस्तावेज़

यूपीएससी ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपने दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं, उन्हें फिर से लॉग इन करके अपने विवरण ऑनलाइन वेर‍िफाई करने होंगे. इंटरव्‍यू फेज के लिए ई-समन लेटर डाउनलोड करने के लिए यह वेर‍िफ‍िकेशन जरूरी है.

First published on: Nov 12, 2025 08:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.