---विज्ञापन---

नौकरी

UP TET 2025 Postponed: क्‍यों स्‍थग‍ित हुई यूपी टीईटी परीक्षा, जानें कब होगा एग्‍जाम?

UP TET Exam: उत्‍तर प्रदेश TET 2025 परीक्षा में बैठने जा रहे 15 लाख से अध‍िक छात्रों को बड़ा झटका लगा है. 29 और 30 जनवरी को होने जा रही परीक्षा को फ‍ि लहाल पोस्‍टपोन कर द‍िया गया है. जान‍िये परीक्षा को स्‍थग‍ित क्‍यों क‍िया गया है और अब नई तारीख कब आएगी?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 24, 2025 13:58
इस वजह से पोस्‍टपोन की गई परीक्षा

UP TET Exam Date: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP TET 2025 Exam) को फ‍िलहाल पोस्‍टपोन कर द‍िया है. इस परीक्षा के लिए 15 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने अप्‍लाई क‍िया था. परीक्षा का आयोजन 29 और 30 जनवरी को होने वाला था. चेयरमैन और पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में यह फैसला ल‍िया गया.

बता दें क‍ि UP TET एक राज्य-स्तरीय एलिजिबिलिटी परीक्षा है जो उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचिंग पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता तय करने के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में जो उम्‍मीदवार पास होते हैं, वह उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक टीचिंग जॉब्स के लिए अप्‍लाई करने के ल‍िए योग्‍य माने जाते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : UP Bihar School Holiday: बच्‍चों की हुई मौज, आज से 7 द‍िनों की छुट्टी

क्‍यों स्‍थग‍ित हुई परीक्षा?

एग्जाम अधिकारियों के अनुसार एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल कारणों से एग्जाम को फ‍िलहाल टाल दिया गया है. हालांक‍ि अभी तक एग्जाम की नई तारीख घोषित नहीं की गई है. लेक‍िन बोर्ड का कहना है कि जल्‍द ही UPTET 2025 एग्जाम की नई तारीखें घोषित की जाएंगी. बता दें क‍ि इससे पहले 23 जनवरी 2022 को UPSESSB बोर्ड ने UP TET एग्जाम आयोज‍ित क‍िया था.

---विज्ञापन---

आयोग अन्य भर्ती परीक्षाओं जैसे क‍ि टीजीटी, पीजीटी के साथ टकराव से बचने के लिए एक व्यवस्थित परीक्षा कैलेंडर बनाना चाहता है. बोर्ड ने कहा क‍ि यह तय किया गया था कि उत्तर प्रदेश ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और TET एग्जाम सहित सभी पेंडिंग परीक्षाओं के लिए एक पूरा शेड्यूल दूसरे कमीशन और संस्थानों के एग्जाम शेड्यूल की समीक्षा करने के बाद तैयार किया जाएगा.

उम्‍मीदवारों को चार साल से इंतजार
इस परीक्षा के ल‍िए 15 लाख से ज्‍यादा कैंड‍िडेट्स ने फॉर्म भरा है और इस परीक्षा के ल‍िए करीब चार साल से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ने प‍िछली बार 23 जनवरी 2022 को UP TET की परीक्षा आयोज‍ित की थी.

बता दें क‍ि प्रशांत कुमार ने 19 दिसंबर को ही चेयरमैन का पद संभाला है और उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. इस बीच, कमीशन के दूसरे मेम्‍बर्स के कार्यकाल में एक साल बचा है. लंबे समय से अटकी परीक्षाओं को समय पर और पारदर्शी तरीके से करवाना नई लीडरशिप के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है.

इस बीच बोर्ड ने सभी उम्‍मीदवारों से कहा है क‍ि सोशल मीड‍िया पर उपलब्‍ध क‍िसी परीक्षा तारीख पर भरोसा न करें. UPESSC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही बस यकीन करें.

First published on: Dec 24, 2025 01:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.