---विज्ञापन---

SSC Selection Post Result: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज IX/2021 का रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से करें चेक

SSC Selection Post Phase-IX/2021 additional result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10), उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर के पदों और स्नातक और उससे ऊपर के स्तर के लिए एसएससी चरण IX/2021 चयन पोस्ट परीक्षा का अतिरिक्त परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन अतिरिक्त उम्मीदवारों को […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 10, 2023 15:56
Share :
SSC Selection Post Result:
SSC Selection Post Result:

SSC Selection Post Phase-IX/2021 additional result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10), उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर के पदों और स्नातक और उससे ऊपर के स्तर के लिए एसएससी चरण IX/2021 चयन पोस्ट परीक्षा का अतिरिक्त परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जिन अतिरिक्त उम्मीदवारों को अगले फेज चेक के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें आवेदन पत्र के साथ सभी सहायक दस्तावेजों की एक प्रति हार्ड कॉपी में स्पीड पोस्ट के माध्यम से 3 मार्च, 2023 तक स्पीड पोस्ट द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करनी होगी।

---विज्ञापन---

Phase-IX/2021 Selection Post Examination (Graduate & Above level) additional result

Phase-IX/2021 Selection Post Examination (Higher Secondary (10+2) level) additional result

---विज्ञापन---

Phase-IX/2021 Selection Post Examination (Matriculation level) additional result

SSC Selection Post Phase-IX/2021 additional result: ऐसे करें चेक

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सेलेक्शन पोस्ट रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी किया जाएगा।
  • चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

पास उम्मीदवारों को करना होगा स्पीड पोस्ट

जिन एडिशनल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें आवेदन पत्र के साथ सभी सहायक दस्तावेजों की एक प्रति हार्ड कॉपी में स्पीड पोस्ट के माध्यम से 3 मार्च, 2023 तक स्पीड पोस्ट द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करनी होगी।

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Feb 10, 2023 03:56 PM
संबंधित खबरें