SSC Scientific Assistant Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 30 सितंबर, 2022 को एसएससी वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2022 के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार भारत मेट्रोलॉजिकल विभाग परीक्षा 2022 में वैज्ञानिक सहायक के लिए आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर, 2022 तक है।
एसएससी वैज्ञानिक सहायक भर्ती के तहत 990 पद पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2022 है। ऑनलाइन भुगतान सहित आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो 25 अक्टूबर 2022 तक खुलेगी। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी।
SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 Notification
पात्रता मापदंड
विज्ञान में ग्रेजुएट की डिग्री (भौतिकी के साथ एक विषय के रूप में) / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले उम्मीदवार अप्लाई सकते हैं।
आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
चयन प्रक्रिया
आयोग एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा जिसमें दो घंटे की अवधि के लिए 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क ₹100/- है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
SSC Scientific Assistant Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
- आयोग की वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं।
- फिर बेसिक डीटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अब शुल्क का भुगतान करें।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By