SSC GD Constable Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ में एसएससी (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा में सिपाही, 2022 के परिणाम आज, 30 जून को जारी किए हैं। परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए सीधे लिंक या आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in स्कोर चेक कर सकते है।
जीडी कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट के लिए जिन अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है, उनके नामों व रोल नंबर की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिखित परीक्षा परिणाम में जीडी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी (फिजिकल टेस्ट) के लिए 370998 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था। इनमें 40924 महिलाएं और 330074 पुरुष थे। अब फिजिकल टेस्ट में 370998 अभ्यर्थियों में से 146292 अभ्यर्थी को पास घोषित किया गया है। इनमें 14444 महिलाएं और 131848 पुरुष हैं।
Direct link to check List-1: Female candidates shortlisted for Detailed Medical Examination (DME)
Direct link to check List-2: Male candidates shortlisted for Detailed Medical Examination (DME)
Direct link to check List-3: Withheld Female Candidates
Direct link to check List-4: Withheld Male candidates
SSC GD results 2023: ऐसे करें चेक
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी होगी।
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।