---विज्ञापन---

SSC CHSL 2022: एसएससी ने सीएचएसएल चॉइस फिलिंग फॉर्म किया जारी, यहां चेक करें जरूरी नोटिस

SSC CHSL 2022: संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2022 के अंतिम परिणामों से पहले, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पात्र उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग फॉर्म जारी किया है। आयोग ने भर्ती अभियान के लिए अंतिम रिक्तियों की भी घोषणा की है और ये विवरण ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं। आयोग के अनुसार, सीएचएसएल 2022 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 22, 2023 16:19
Share :
SSC CHSL 2022
SSC CHSL 2022

SSC CHSL 2022: संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2022 के अंतिम परिणामों से पहले, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पात्र उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग फॉर्म जारी किया है। आयोग ने भर्ती अभियान के लिए अंतिम रिक्तियों की भी घोषणा की है और ये विवरण ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं।

आयोग के अनुसार, सीएचएसएल 2022 के माध्यम से कुल 3,242 रिक्तियां भरी जाएंगी। सीएचएसएल 2022 टियर 1 परीक्षा 9 से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी और परिणाम 19 मई को घोषित किए गए थे। इसके बाद, टियर 2 परीक्षा 26 जून को आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

एसएससी का जरूरी नोटिस

एसएससी ने नोटिफिकेशन में कहा कि, “अंतिम परिणाम की घोषणा से पहले, उन उम्मीदवारों को पद/विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयताएँ प्रस्तुत करनी होंगी जो टियर- II परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। तदनुसार, सभी उम्मीदवार, जो टियर- II में उपस्थित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एसएससी (मुख्यालय) की वेबसाइट पर अपने संबंधित ‘उम्मीदवार लॉगिन’ के माध्यम से सीएचएसएलई-2022 के लिए पद/विभागों के लिए अपना विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करें”।

इसमें कहा गया है कि इस फॉर्म को जमा करने के लिए एक टैब 22 से 27 जुलाई तक ssc.nic.in पर सक्रिय रहेगा। विकल्पों को केवल उक्त अवधि के दौरान संशोधित किया जा सकता है और अंतिम सबमिट किए गए विकल्पों को अंतिम माना जाएगा। एसएससी ने कहा कि जो लोग समय सीमा तक वरीयता जमा करने में विफल रहेंगे, उन्हें आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

SSC CHSL 2022 Exam: ऐसे भरें फॉर्म

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें।
  • SSC CHSL रिक्ति के अनुसार अपने पसंदीदा पद या विभाग का चयन करें।
  • प्राथमिकताएँ सहेजें और विकल्प-सह-वरीयता फ़ॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

जानें कब आएगा रिजल्ट

एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 2 का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है। उम्मीद है कि जुलाई के अंत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। टियर 2 में सफल होने वाले अभ्यर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए पात्र होंगे।

Selection Process

चयन प्रक्रियायहां उम्मीदवारों का चयन टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टियर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टियर 2 की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। टियर 1 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड थी, यहां 200 मार्क्स के कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी था, प्रत्येक गलत उत्तर के 0.50 मार्क्स काटे गए हैं।

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Jul 22, 2023 04:17 PM
संबंधित खबरें