Government Jobs: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और नहीं मिल रही है तो निराश न हों। कई राज्यों के सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां चल रही हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं तो जल्द आवेदन कर दें। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए 214 रिक्तियां हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए अभी भी आपके पास 9 दिन का समय बचा हुआ है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है। योग्य कैंडिडेट्स इसके लिए वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल वे ही अभ्यर्थी एप्लाई कर सकते हैं जो नेट, सेट की परीक्षा पास किए होंगे।
क्या है योग्यता
इसके साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। अगर पीजी में आपके अंक 55 प्रतिशत से कम हैं तो आप आवेदन नहीं कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के इस पद पर अगर आपका सलेक्शन होता है तो आपको हर महीने 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें-Sarkari Job 2023: सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छा मौका, इस राज्य में 11 हजार पदों पर हो रही भर्ती
एमपी में भी नौकरियां
वहीं मध्य प्रदेश में भी 900 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती होने वाली है। एमपी में ये भर्तियां नेशनल हेल्थ मिशन के तहत होंगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए अभी 16 दिन बचे हुए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर है। इसके लिए आप आवेदन करने के पात्र तभी हैं अगर आपने बीएससी (नर्सिंग), पोस्ट बीएससी (नर्सिंग), जीएनएम, बीएएमएस पास कर लिया हो। अगर यह नौकरी आपको मिल जाती है तो 15000-28700 रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी।
उत्तराखंड में भी नौकरियां
वहीं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भी भर्तियां कर रहा है। यहां अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजीनियर के 1,097 पदों पर भर्ती चल रही है। इसके लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ 3 दिन का समय बचा है। इसलिए बिना देरी किए जल्द आवेदन कर दें। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Sarkari Job: 12वीं पास के लिए CISF में नौकरी का मौका, मिलेगी 80 हजार सैलरी