Rajasthan Pre-D El Ed 2023: समन्वयक कार्यालय, प्री डी एल एड एवं रजिस्टर, शिक्षा विभाग ने राजस्थान प्री-डी एल एड 2023 परीक्षा तिथि जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक साइट panjiakpredeled.in के माध्यम से परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 जुलाई से 30 जुलाई तक है।
एग्जाम डेट
राजस्थान प्री-डी एल एड परीक्षा 28 अगस्त, 2023 को एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए डीएलएड जनरल और डीएलएड संस्कृत पहले जिसे बीएसटीसी कोर्स कहते थे में एडमिशन होगा। परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, राजस्थान की जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्टीट्यूड, संस्कृत, इंग्लिश और हिंदी में लैंग्वेज एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
राजस्थान प्री DElEd परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन लिंक
जानें योग्यता
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (12वीं) न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग, आदि के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 45 फीसदी निर्धारित है। विधवा, तलाकशुदा महिलाओं के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।
आयु सीमा
उम्मीदवार जो 28 साल से अधिक उम्र के नहीं है, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 450 रुपए एक पेपर के लिए और 500 रुपए उनके लिए जो दोनों पेपर में शामिल होते हैं। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए कर सकते हैं।