---विज्ञापन---

नौकरी

Railway NTPC Recruitment 2025: 3058 पदों के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू; 27 नवंबर तक करें आवेदन

Railway NTPC Recruitment 2025: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1) की मेरिट के आधार पर, रिक्तियों की संख्या के 15 गुना तक उम्मीदवारों को सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 31, 2025 11:43

Railway NTPC Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में नौकरी पाने के ल‍िए तैयारी कर रहे हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. भारतीय रेलवे ने क्लर्क श्रेणी के अंतर्गत 3,058 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक इन पदों क‍े ल‍िए आवेदन कर सकते हैं.

क‍िन पदों पर है वैकेंसी

---विज्ञापन---

इस भर्ती अभियान में वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (2,424 पद) के लिए सबसे अधिक रिक्तियां शामिल हैं, इसके बाद लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट (394), कनिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट (163) और ट्रेन क्लर्क (77) के पद हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज के अंतर्गत 303 पदों की घोषणा की गई है, जिनमें वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के लिए 293, कनिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट के लिए आठ और ट्रेन क्लर्क के लिए दो पद शामिल हैं.

क्‍या होनी चाह‍िए योग्‍यता

---विज्ञापन---

योग्‍य होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए. लेखा लिपिक, कनिष्ठ लिपिक और ट्रेन क्लर्क जैसे पदों के लिए, टाइपिंग दक्षता अनिवार्य है, अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट.

कैसे होगा सेलेक्‍शन

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण 90 मिनट की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT-1) होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इसमें 40 सामान्य ज्ञान से, 30 गणित से और 30 सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति से. आपको बता दें क‍ि इसमें नेगेट‍िव मार्क‍िंग होगी.

सीबीटी-1 की मेरिट के आधार पर, रिक्तियों की संख्या के 15 गुना तक उम्मीदवारों को सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. यह परीक्षा भी 90 मिनट की होगी और इसमें 120 प्रश्न (50 सामान्य ज्ञान, 35 गणित और 35 तर्कशक्ति) होंगे.

अकाउंट क्‍लर्क और जून‍ियर क्‍लर्क पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग कौशल परीक्षा देनी होगी, जो क्‍वाल‍िफाइंग होगी, लेक‍िन पास होना जरूरी है, हालांकि इसके अंक अंतिम मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे.

First published on: Oct 31, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.