ONGC Recruitment 2022: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने 871 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 तक है।
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 871
एईई (सीमेंटिंग) – मैकेनिकल – 13
एईई (सीमेंटिंग)-पेट्रोलियम – 4
एईई (सिविल) – 29
एईई (ड्रिलिंग) -मैकेनिकल – 121
एईई (ड्रिलिंग)-पेट्रोलियम – 20
एईई (इलेक्ट्रिकल) – 101
एईई (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 22
एईई (इंस्ट्रूमेंटेशन) – 53
एईई (मैकेनिकल) – 103
एईई (उत्पादन) -मैकेनिकल – 39
एईई (उत्पादन रसायन) – 60
एईई (उत्पादन)-पेट्रोलियम – 32
एईई (पर्यावरण) – 11
एईई (जलाशय) – 33
केमिस्ट – 39
भूविज्ञानी – 55
भूभौतिकीविद् (सतह) – 54
भूभौतिकीविद् (वेल्स) – 24
प्रोग्रामिंग ऑफिसर – 13
सामग्री प्रबंधन अधिकारी – 32
परिवहन अधिकारी – 13
योग्यता मानदंड
AEE, MMO और ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
AEE, केमिस्ट, जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिस्ट – न्यूनतम 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
वहीं इस भर्ती के लिए GATE- 2022 परीक्षा में सफल उम्मीदवार Online Apply कर सकते हैं।
जानें सैलरी
बता दें ONGC द्वारा इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को ₹60,000 से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये प्रति माह तक Salary दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
बता दें की इस भर्ती के लिए General / EWS / OBC वर्ग उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि SC / ST और PWBD वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
आयु सीमा
एईई – 28 वर्ष
अन्य – 30 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By