NITI Aayog Internship: अगर आप स्टूडेंट हैं और नीति आयोग के साथ काम करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए खास मौका लाए हैं, क्योंकि NITI Aayog आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। NITI Aayog की इंटर्नशिप स्कीम छात्रों को सरकारी कार्यप्रणाली और विकास नीति को समझने का अवसर देती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस इंटर्नशिप के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है इंटर्नशिप स्कीम?
NITI Aayog की यह इंटर्नशिप उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो भारत या विदेश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान में ग्रेजुएशन (Undergraduate), पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) या रिसर्च स्कॉलर के रूप में नामांकित हैं। बता दें कि इस इंटर्नशिप में आपको कोई पैसे नहीं दिए जाएंगे यानी ये एक अनपेड इंटर्नशिप है।
हालांकि इस इंटर्नशिप का हिस्सा होने से स्टूडेंट्स पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस को समझने और उसमें योगदान देने का अवसर मिलेगा। इस इंटर्नशिप के माध्यम से छात्रों को नीति निर्माण प्रक्रिया को समझने और उसमें योगदान देने का अवसर मिलेगा। वे Empirical Analysis, ब्रीफिंग रिपोर्ट्स और पॉलिसी पेपर्स तैयार करने में भी मदद करेंगे।
कितनी समय की इंटर्नशिप
यह इंटर्नशिप पूरे साल उपलब्ध होगी, लेकिन छह हफ्ते से छह महीने (6 Months) तक की अवधि के लिए होगी। ऐसे में अगर कोई कैंडिडेट निर्धारित अवधि पूरी नहीं करता, तो उसे कोई प्रमाणपत्र (Certificate) नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही जो स्टूडेंट्स नीति आयोग के साथ काम करना चाहते हैं, उन्हें अपना लैपटॉप खुद लाना होगा। NITI Aayog उन्हें वर्किंग स्पेस, इंटरनेट सुविधा और अन्य जरूरी सुविधाएं देगा।
उपस्थिति होगी जरूरी
इंटर्न को कम से कम 75% उपस्थिति बनाए रखनी होगी। साथ ही रोजाना इन-टाइम और आउट-टाइम दर्ज करनी होगी। इतना ही नहीं, 75% से कम उपस्थिति होने पर इंटर्नशिप की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी और कोई अनुभव प्रमाणपत्र (Experience Certificate) जारी नहीं किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई?
अगर आप इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको हर महीने की 1 से 10 तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 6 महीने पहले किया जा सकता है। अगर आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट SancharSaathi.gov.in पर विजिट करें।
यह भी पढ़ें – Railway Jobs: रेलवे में 32,438 पदों पर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी डेट आगे बढ़ी