---विज्ञापन---

यूपी में 5272 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती शुरू, जानें कैसे करें आवेदन और क्या होनी चाहिए योग्यता

यूपी में 5272 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है और इस भर्ती के लिए कौन-कौन सी योग्यता जरूरी है? अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहती हैं, तो आगे पढ़ें।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 16, 2024 13:15
Share :
Sarkari Naukri
Image Credit: Google

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 5272 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM) के रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इनमें 4892 पद सामान्य चयन के लिए और 380 पद विशेष चयन के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है।

आवेदन करने के लिए लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अगर कोई उम्मीदवार आरक्षित वर्ग (जैसे SC, ST, OBC) से आता है, तो उसे सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी, यानी उन्हें अधिकतम आयु सीमा में कुछ सालों की छूट मिल सकती है।

---विज्ञापन---

एएनएम भर्ती 2024 के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को 12वीं पास होने के साथ-साथ डेढ़ या दो साल का सहायक नर्स एवं मिडवाइफरी (ANM) कोर्स पूरा किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों का उत्तर प्रदेश नर्सिंग एवं मिडवाइफरी काउंसिल, लखनऊ में पंजीकृत होना आवश्यक है। इसके अलावा, UPSSSC PET 2023 का स्कोर कार्ड भी अनिवार्य है।

उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए चयन प्रक्रिया के तहत मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन UPSSSC PET 2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा, यानी जिन उम्मीदवारों ने PET 2023 में अच्छे अंक हासिल किए हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

आवेदन करने के लिए कितना देनी होगी फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सिर्फ 25 रुपये का शुल्क रखा गया है। आप यह शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं या फिर एसबीआई बैंक के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए

अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें।
https://upsssc.gov.in/ViewPdf.aspx?Uk/NaB0nxLljVWH+rVbHT9b6BtDMy6/7+NH74rkMa9k=

ये भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जीडीएस की सीधी भर्ती, अभी भरें फॉर्म

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 16, 2024 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें