India Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
डाक विभाग द्वारा जारी भर्ती नोटिफकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 188 पद पर भर्तियां की जाएगी। इन भर्ती प्रक्रिया के तहच पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 71 पद, पोस्टमैन के 56 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6 पद पर भर्तियां की जाएगी। नोटिस के अनुसार, डाक विभाग शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार करके 6 दिसंबर 2022 को जारी करेगा।
योग्यता
डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 12वीं/10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों के लिए 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही 60 दिन का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना चाहिए।
पोस्टमैन, मेल गार्ड के पद के लिए 12वीं पास होने के साथ लोकल लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए। कम से कम 60 दिन का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स होनी चाहिए। एमटीएस- 10वीं पास के साथ लोकल भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, एमटीएस के लिए ऊपरी आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क ₹100 है। महिला उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
India Post Office Recruitment 2022 direct to apply
India Post Office Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाएं।
- होमपेज पर एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें।
- शुल्क जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
सैलरी डिटेल्स
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500/- से 81100 रुपये
पोस्टमैन/मेल गार्ड- 21700-69100 रुपये
एमटीएस- 18000-56900 रुपये