---विज्ञापन---

भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका

India Post GDS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, वो भी बिना किसी कठिन परीक्षा के। भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 12, 2025 16:58
Share :
Sarkari Naukri
Sarkari Naukri

India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS-2025) के 21,413 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, 6 मार्च से 8 मार्च 2025 के बीच आवेदन पत्र में सुधार किया जा सकेगा। यह भर्ती पूरे देश के 23 सर्कल में हो रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा पद उपलब्ध हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा पद

इस भर्ती में उत्तर प्रदेश में 3004, तमिलनाडु में 2292, असम में 1870, केरल में 1385, गुजरात में 1203, आंध्र प्रदेश में 1215, कर्नाटक में 1135 और ओडिशा में 1101 पद शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में भी भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को उस राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है, जहां वे आवेदन कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

आवेदन करने के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना आवश्यक है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है, लेकिन महिला उम्मीदवारों, SC/ST, दिव्यांग और ट्रांसवुमन श्रेणी के आवेदकों को शुल्क में छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के जरिए किया जा सकता है।

कितनी मिलेगी सैलरी

ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को “टाइम रिलेटेड कंटिन्यूटी अलाउंस (TRCA)” के तहत वेतन दिया जाएगा। इसके अनुसार, ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) का वेतन ₹12,000 से ₹29,380 प्रतिमाह होगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यह सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 12, 2025 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें