---विज्ञापन---

IDBI बैंक में निकली बंपर नौकरियां, जानें आखिरी तारीख और सलेक्शन प्रोसेस

IDBI Bank Recruitment 2023: IDBI बैंक ने जमकर वैकेंसी निकाली हैं। इसलिए अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 22, 2023 19:48
Share :
idbi bank jobs, junior assistant managers, executive sales and operations,
Photo Credit: Google

IDBI Bank Recruitment 2023: अगर आप बैंक में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल IDBI Bank ने बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसमें आपके पास शानदार मौका है जॉब करने का। बंपर हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि IDBI Bank  ने 2100 पोस्ट जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के साथ Executive Sales and Operations के लिए भर्तियां निकाली हैं। तो फिर इंतजार किस बात का, जल्दी आपको बताते हैं कि बैंक की तरफ से इसके लिए आखिरी तारीख से लेकर कितनी फीस रखी गई है।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि नोटिफिकेशन में बैंक ने बताया है कि जूनियर असिस्टेंट पद के लिए टेस्ट 31 दिसंबर को होगा वहीं Executive Sales and Operations के लिए 30 दिसंबर 2023 का दिन तय किया गया है। ibpsonline.ibps.in/idbiesonov23/ लिंक पर जाकर आप इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज से इसके लिए आवेदन शुरु हो गया है वहीं 6 दिसंबर इसके लिए आखिरी तारीख है। चलिए अब आपको बताते हैं कि इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है।

शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता के लिए आवेदक के पास बैचलर की डिग्री कम से कम 60 फीसदी के साथ होना जरुरी है। ये जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए हैं। वहीं Executive Sales and Operations के लिए सिर्फ बैचलर डिग्री की जरुरत होगी। इसके अलावा SC, ST के साथ PwBD कैटेगरी आवेदकों के लिए स्पेशल क्राइटेरिया हैं।

आयु सीमा और सलेक्शन प्रोसेस

बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है कि आवेदक की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं जन्म तारीख 2 नवंबर 1998 से 1 नवंबर 2003 के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू के बाद प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट शामिल है।

यह भी पढ़ें-  Senior Citizens ध्यान दें! बदल गया है बचत योजना में नियम, डिटेल्स में जानिए

सैलरी का मामला है ये

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 6.14 लाख रुपए से लेकर 6.50 लाख रुपए के बीच है। जबकि Executive Sales and Operations के लिए 29,000 रुपए महीने पहले साल और इसके बाद 31,000 रुपए दूसरे साल की सैलरी रहेगी।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 22, 2023 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें