IDBI Bank Recruitment 2023: अगर आप बैंक में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल IDBI Bank ने बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसमें आपके पास शानदार मौका है जॉब करने का। बंपर हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि IDBI Bank ने 2100 पोस्ट जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के साथ Executive Sales and Operations के लिए भर्तियां निकाली हैं। तो फिर इंतजार किस बात का, जल्दी आपको बताते हैं कि बैंक की तरफ से इसके लिए आखिरी तारीख से लेकर कितनी फीस रखी गई है।
IDBI Bank New Recruitment 2023 🔔
▶️Total : 2100 Post
▶️Post Name : Junior Assistant Manager & Executive
▶️Last Date : 06/12/2023#SarkariResult #IDBIBank
Click to Know More & Apply Online : https://t.co/y3YFkUClxK pic.twitter.com/YvC2k4S7wB---विज्ञापन---— Sarkari Result – SarkariResult.Com (@sarkari_result) November 21, 2023
आपको बता दें कि नोटिफिकेशन में बैंक ने बताया है कि जूनियर असिस्टेंट पद के लिए टेस्ट 31 दिसंबर को होगा वहीं Executive Sales and Operations के लिए 30 दिसंबर 2023 का दिन तय किया गया है। ibpsonline.ibps.in/idbiesonov23/ लिंक पर जाकर आप इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज से इसके लिए आवेदन शुरु हो गया है वहीं 6 दिसंबर इसके लिए आखिरी तारीख है। चलिए अब आपको बताते हैं कि इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है।
शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता के लिए आवेदक के पास बैचलर की डिग्री कम से कम 60 फीसदी के साथ होना जरुरी है। ये जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए हैं। वहीं Executive Sales and Operations के लिए सिर्फ बैचलर डिग्री की जरुरत होगी। इसके अलावा SC, ST के साथ PwBD कैटेगरी आवेदकों के लिए स्पेशल क्राइटेरिया हैं।
आयु सीमा और सलेक्शन प्रोसेस
बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है कि आवेदक की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं जन्म तारीख 2 नवंबर 1998 से 1 नवंबर 2003 के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू के बाद प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट शामिल है।
यह भी पढ़ें- Senior Citizens ध्यान दें! बदल गया है बचत योजना में नियम, डिटेल्स में जानिए
सैलरी का मामला है ये
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 6.14 लाख रुपए से लेकर 6.50 लाख रुपए के बीच है। जबकि Executive Sales and Operations के लिए 29,000 रुपए महीने पहले साल और इसके बाद 31,000 रुपए दूसरे साल की सैलरी रहेगी।