Vacancy For Pharmacist and Multipurpose Health Worker: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छा मौका है, ओडिशा सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC ) ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरु हो गई है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिला स्तर पर काम करने के लिए फार्मासिस्ट और विभिन्न कार्यों के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जानी है, OSSSC (ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग) की तरफ से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक 2453 वेकेंसी है, जिसमें 1002 फार्मासिस्ट और 1451 पुरुष स्वास्थयकर्मियों की भर्ती होनी है।
कितनी होगी सैलरी?
फार्मासिस्ट पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों की सैलरी 25 हजार से 81 हजार के बीच में होगी तो वहीं स्वास्थयकर्मी के पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों की सैलरी 21 हजार से 69 हजार के बीच में होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है योग्यता ?
फार्मासिस्ट के लिए उम्मीदवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा के तहत +2 विज्ञान विषय के साथ पास होना आवश्यक है, साथ ही राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों या एआईसीटीई और ओडिशा फार्मेसी बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी अन्य मान्यता प्राप्त निजी संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या बी.फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी) परीक्षा आवश्यक है।
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मी (पुरुष): उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा के तहत +2 विज्ञान विषय से पास होना जरूरी है, साथ ही राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया/एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित किसी अन्य मान्यता प्राप्त निजी संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।
दोनों ही पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन में किसी तरह के आवेदन शुल्क का जिक्र नहीं किया गया है। आवेदन की अंतिम तारिख 20 जनवरी है जबकि 16 जनवरी तक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।